October 19, 2024

खबरें टी वी : नालंदा जिले के दीपनगर थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक ने सैकड़ों लोगों के बीच शराब कानून का उल्लंघन करने वाले को पढ़ाया कानून का पाठ, नहीं माने तो इंजेक्शन के सिरींच से बूंद बूंद शरीर का खींच लेंगे….. जानिए पूरी ख़बर

 

 

नालंदा जिले के दीपनगर थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक ने सैकड़ों लोगों के बीच शराब कानून का उल्लंघन करने वाले को पढ़ाया कानून का पाठ, नहीं माने तो इंजेक्शन के सिरींच से बूंद बूंद शरीर का खींच लेंगे……

 

 

 

ख़बरें टी वी : ई. शिव कुमार की रिपोर्ट : नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत मघड़ा आंगनबाड़ी केंद्र के पास शराब के सेवन और अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध जागरुकता अभियान सभा का बैठक किया गया। जहां दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने शराब से जुड़े कारोबारियों को धमकाते हुए कहा कि अगर कोई भी शराब का कारोबार करेगा तो हम उसके जिस्म से एक एक बूंद ……… सूई के सीरिंच से खींच लेंगे…

 

 

इस बैठक में सैकड़ों पुरुष महिला ने भाग लिया और एक कमिटी बनाया गया , जो मोहल्ला में शराब का सेवन करने वाले और अवैध शराब का निर्माण करने वाले को जागरूक करने और पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई कराने का काम करेगा।

 

 

थानाध्यक्ष दीपनगर मो0 मुश्ताक के द्वारा सामाजिक बुराई शराब के सेवन और अवैध शराब के निर्माण से होने वाले सामाजिक, आर्थिक नुकसान और पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई के बाद होने वाले सजा के बाद परिवार पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया।

 

 

साथ ही वैसे व्यक्ति जो मजबूरी से शराब के कारोबार में जुड़े है उसे सरकार द्वारा जीविकोपार्जन के लिए चलाए जा रहे जीविका योजना के लिए भी जागरूक किया गया।

 

 

Other Important News