October 19, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के दीपनगर थाना में हुई पूर्व में लूट को लेकर पुलिस ने सघन छापामारी कर तीन लुटेरे, लूटे गए सामान और लूट में इस्तेमाल किया गया हर एक चीज किया बरामद….  जानिए पूरी ख़बर

नालंदा जिले के दीपनगर थाना में हुई पूर्व में लूट को लेकर पुलिस ने सघन छापामारी कर तीन लुटेरे, लूटे गए सामान और लूट में इस्तेमाल किया गया हर एक चीज किया बरामद….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट : नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत बीक 27.08.22 को रात्रि में एन 0 एच0 -120 राजगीर रोड में निमाणाधीन टोल प्लाजा के पास स्कुटी सवार ज्ञानरंजन थाना- नालंदा जिला- नालंदा को कुमार पिता- स्व ० श्रवण कुमार साकिन वास्तुविहार फेज -2 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाईल , पैसा , सोने का चेन व अंगुठी लुट लेने के लिए दीपनगर थाना कांड सं0-397 / 22 दिनांक 27.09.22 धारा -392 भा ० द ० वि ० दर्ज किया गया था ।

 

 

पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डॉ ० शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में दीपनगर थानाध्यक्ष मो ० मुश्ताक के द्वारा छापामारी कर 01. रौशन कुमार मोहन 02. राजबल्लभ कुमार 03 अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तारी कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया और कांड में लूटा गया मोवाईल व पैसा घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जिसका रजि न०- BRO1EK – 7680 एवं अवैध हथियार बरामद किया गया ।

 

 

अवैध हथियार मिलने के स्थिति दीपनगर थाना कांड सं0-403 / 22 दिनांक 02.09.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया किया

 

 

गिरफतार व्यक्ति का विवरणी : 01 रौशन कुमार उर्फ मोहन ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – पुरुषत्तम कुमार साकिन भुईवाड़ा थाना- सिलाव जिला- नालंदा एवं वर्तमान पता बड़ी पहाड़ी थाना- लहेरी जिला – नालंदा
02. राजबल्लभ कुमार ( उम्र -19 वर्ष ) पिता – सहदेव यादव साकिन – विजवनपर थाना- दीपनगर जिला – नालंदा

03. अंशु कुमार उर्फ सोलंकी ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – उदय प्रसाद साकिन रामपुर थाना औंगारी जिला – नालंदा

 

 

बरामद समान का विवरणी : 01. एक मोटरसाइकिल रजि नं o Zixer मोटरसाइकिल जिसका रजि नं०- BRO1EK – 7680
02. एक देशी कट्टा
03 तीन जिंदा कारतूस .
04 . लुटा हुआ मोबाईल फोन 01 अन्य मोबाईल फोन -03
05.10,000 / – रूपया

 

 

पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी

01. डॉ ० मो ० शिब्बली नोमानी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ

02. मो ० मुश्ताक पु ० नि ० सह थानाध्यक्ष दीपनगर थाना ।

03. पु o अ o नि ० अभिषेक प्रताप सिंह , दीपनगर थाना

04. पु ० अ ० नि ० आलोक कुमार जिला आसुचना ईकाई , नालंदा

05. दीपनगर थाना के पुलिस कर्मी

06. जिला आसूचना ईकाई के पुलिसकर्मी…….

 

 

 

Other Important News