खबरें टी वी : नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने पर महागठबंधन के सभी लोगों का जोर, तेज प्रताप यादव ने कहा चाचा को मुकाम तक पहुंचाएंगे…. जानिए पूरी ख़बर
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने पर महागठबंधन के सभी लोगों का जोर तेज प्रताप यादव ने कहा चाचा को मुकाम तक पहुंचाएंगे…
खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव आज एक दिवसीय दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे. जहां जू सफारी नेचर सफारी का जायजा लिया. इस दौरान बता दें कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पटना से सीधे राजगीर पहुंचे. और जू सफारी में थ्री डी, जानवरो कार्टून, के साथ साथ बस से नेचर व जू सफारी जाकर एक – एक पर्यटक स्थल का जायजा लिया..
तथा वन्य पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान जू सफारी, नेचर सफारी कई अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर इस मौके पर मीडिया कर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार के द्वारा ही जू सफारी का निर्माण हुआ और इसका उद्घाटन भी हमारे महागठबंधन की सरकार के द्वारा ही किया गया था
और उस वक्त भी हम मंत्री थे और आज भी हम मंत्री हैं, हम इस बात के लिए जनता को भी धन्यवाद देते हैं , कि उन्होंने फिर से हमें काम करने का मौका दिया, यह जू सफारी सभी जगहों से अच्छा है और यहां पर जो जो समस्याएं हैं उसे फुलफिल किया जाएगा । हम इसके लिए संबंधित अधिकारी सहित मुख्यमंत्री बिहार से भी बात करेंगे,
साथ ही उन्होंने अभी नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद को लेकर किए गए सवाल पर बोला कि हम अपने चाचा को मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे। ज्ञात हो पिछले दिन नालंदा में ही एक कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से खुलकर बोला था कि नालंदा का बेटा दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेगा।