November 24, 2024

खबरें टी वी : धरती का सबसे बड़ा दान रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव….. जानिए पूरी ख़बर

धरती का सबसे बड़ा दान रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव…..

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : शुभम् की रिपोर्ट : बिहारशरीफ़ ( नालंदा ) खून की कमी से किसी की जान न चली जाए, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदाता ख़ासकर नौजवान वर्ग रक्तदान महादान करने के लिए ज़रूर आगे आएँ . उक्त आह्वान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने ज़िले के युवाओं से किया है . शहर के एक निजी अस्पताल में नालंदा ब्लड ग्रुप के अभियान से जुड़े रक्त दाताओं को सम्बोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण फैक्टरी में नहीं होता, इसलिए मानव को मानव का मददगार बनना जरूरी है . पीड़ित मानव की सेवा और सहायता से बड़ा न कोई धर्म है ना ही कोई पूजा . उन्होंने बीते कई सालों से रक्तदान अभियान में जुड़े नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक मो. कामरान समेत सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए निरंतर समाजसेवा में डटे रहने की अपील की . इसके पूर्व डा. मानव ने एक ज़रूरतमंद बालक के लिए अपना खून ( A+) दान किया तथा बालक के स्वस्थ होने की कामना की .

Other Important News