November 24, 2024

खबरें टी वी : आज हरदेव भवन सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ” सक्षम बिहार – स्वाबलंबी बिहार” अन्तर्गत सात निश्चय -2 में लक्षित……. जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

खबरें टी वी : सत्यम की रिपोर्ट :; 933459845981 :  आज हरदेव भवन सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ” सक्षम बिहार – स्वाबलंबी बिहार” अन्तर्गत सात निश्चय -2 में लक्षित ” स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव” के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु ओडिएफ प्लस *खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन* के संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई।
(क). “खुले में शौच से उन्मूलन” योजना (ODEP) – शौचालय की सुलभता तथा व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व संबंधी कमियों को दूर करने हेतु “खुले में शौच उन्मुलन” योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
(ख). तरल अपशिष्ट प्रबंधन – तरल अपशिष्ट प्रबंधन कर समुदाय में कई तरह के बिमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए लक्षित ग्राम पंचायतों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण के लिए जक्सन चेम्बर, सामुदायिक सोख्ता गड्ठा एव़ं जल स्थिरीकरण तालाब हेतु स्थल चयन का निदेश दिया गया।
(ग). कचरा प्रसंस्करण केन्द्र का निर्माण लक्षित ग्राम पंचायतों में हो रहा है। जिन लक्षित ग्राम पंचायतों में स्थल चयन नही हुआ है, वहाँ स्थल चयन उपरांत कार्य प्राराम्भ कराने का निदेश प्राप्त
है।
(घ).41 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण शेष है। शेष बचे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त है।
(च) वार्षिक क्रियान्वयन कार्ययोजना (AIP) – जिलों द्वारा ग्राम कार्य योजना, प्रखण्ड तथा जिला स्तर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी ओडीएफ – प्लस अवयवों / गतिविधियों को शामिल करते हुये एक वितीय वर्ष के लिए वार्षिक क्रियान्वयन कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश प्राप्त है। इस बैठक में निदेशक डी आर डी ए, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार क्रमश: CB & IEC एवं SLWM, प्रखण्ड समन्वयक एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

Other Important News