October 19, 2024

खबरें टी वी : बिहारशरीफ के खंदकपर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रागण में 76 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे- धूम-धाम से मनाया, हर बच्चों में दिखी उत्साह….. जानिए पूरी ख़बर

 

बिहारशरीफ के खंदकपर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रागण में 76 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे- धूम-धाम से मनाया, हर बच्चों में दिखी उत्साह…..

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट : आजादी के 75 वाँ वर्षगाठ, (अमृत महोत्सव) के पावन अवसर पर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रागण में 76 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे- धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव पंकज कुमार के द्वारा झण्डोतोलन किया गया तथा तिरंगा को सलामी दी गई ।

 

 

वे अपने भाषण में देश की एकता, अखण्डता भाई चारे की भावना को जन-जन तक फैलाने की संदेश दिये। उन्होंन एकता की महत्व को बतलाते हुए ‘एक रहे, नेक बने का मंत्र दिया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, इत्यादि की झाँकी प्रस्तुत किये गये तथा भारत माता के महान सपूतों, देश भक्तो, को श्रद्धांजली दी गई ।

 

 

आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता, फ्रेंडशिप बैंड प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला तथा तर्क वितर्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l मेहंदी प्रतियोगिता में वर्ग दशम् की खुशी कुमारी तथा श्रेया कुमारी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। राखी प्रतियोगिता में कृतिका कुमारी, स्वाति कुमारी, अराध्या कुमारी,

 

 

रति माथुर एंव हजिका निगार ने प्रथम स्थान प्राप्त किये । फ्रेंडशिप बैंड प्रतियोगिता में सोनाली, इन्साआलिया, अनु कुमारी, तंजिला फातिमा एवं हादिया कौशर ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। तर्क – विर्तक प्रतियोगिता में वरिसा की टीम विजेता घोषित किये गये। चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से अष्टम् वर्ग की छाएँ – अन्नया दुर्गा, सुप्रिया, कोमल कुमारी, लीलाजया, निहारिका सिन्हा,  विजेता घोषित किये गये।

 

 

 

Other Important News