November 24, 2024

खबरें टी वी : बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में 5 रुपए में मिलेगा वाटर प्रूफ लिफाफा, विदेशों में भी समय पर और सुरक्षित पहुंचेंगी राखियां…… जानिए पूरी ख़बर

रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधान डाकघर बिहारशरीफ़ मे लगाए गए स्पेशल काउंटर….

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ सत्यम की रिपोर्ट : आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं भाई बहन की पवित्रता का पर्व रक्षाबंधन को लेकर प्रधान डाकघर मे बिशेष काउंटर लगाए गए है Iइसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है एवं बहने अपने भाइयों को स्पीडपोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से राखी भेजने मे लगी है Iकच्चे धागे के अटूट बंधन, रक्षाबंधन के पर्व पर दूर शहरों में रह रहे भाइयों के लिए बहनों को राखी भिजवानी होती है। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रधानडाकघर में अतिरिक्त काउंटर शुरू किया गया है।

 

डाकघर में 5 रुपए में मिलेगा वाटर प्रूफ लिफाफा, विदेशों में भी समय पर और सुरक्षित पहुंचेंगी राखियां….

राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 5 रुपये का है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है। डाक विभाग ने इस साल सुरक्षित राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है। यहां जिला मुख्यालय पर डाकघर में 5 रुपए में विशेष वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है। इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था भी की गई है। विभाग ने डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी गई। यह लिफाफा वाटर प्रूफ है। इसमें रखी राखी खराब नहीं होगी। डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 5 रुपए रखी है।

 

 

डाकघर से 25 रुपए में खरीद सकते हैं तिरंगे का खादी ध्वज
हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग भी हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। डाक विभाग के डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की कि प्रधान डाकघर में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध रहेगा। जिसे लोग मात्र 25 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे अपने घर पर लगाया जा सकता है। शीघ्र ही इसे अन्य डाकघरों में भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।इसके अलावा, राज्य सरकारों ने झंडे की आपूर्ति और बिक्री के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ करार किया है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को GeM पोर्टल पर भी पंजीकृत किया गया है। भारत सरकार ने ध्वज की आपूर्ति की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों और स्वयं सहायता समूहों के साथ भी करार किया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग से तिरंगे झंडे लेने और उन्हें व्यापार संघों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

 

 

ऑनलाइन भी ले सकते हैं हिस्सा….

 

ऐसे लोग जो किसी कारणवश घर पर तिरंगा नहीं फहरा पा रहे हैं, वो इस अभियान में ऑनलाइन भी जुड़ सकते हैं। संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट https://harghartirang.com/ लॉन्च की है, जहां कोई भी ‘झंडा लगा सकता है’ और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए ‘फ्लैग के साथ सेल्फी’ भी पोस्ट कर सकता है।

Other Important News