बच्चे अपने अभिभावकों को वोट के लिए करेंगे प्रेरित , डा. मानव ने चलाया अभियान …

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: सभी बच्चे , छात्र – युवा आने वाले छः नवम्बर को विधान सभा के चुनाव में बंपर वोटिंग के लिए अपने अपने अभिभावकों को ज़रूर जागरूक करे क्योंकि लोकतंत्र में एक एक वोट की क़ीमत होती है . उक्त बातें शुक्रवार को ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने 175 विधान सभा क्षेत्र बढ़नपुरा मध्य विद्यालय में आयोजित स्कूली बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही . स्वीप कार्यक्रम में शामिल दर्जनों छात्रों से कहा कि आप लोग लोकतन्त्र के सारथी हैं . अपने गाँव , मुहल्ले में जाकर आम जन को मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में बताइये और देश के आदर्श विद्यार्थी होने का फ़र्ज़ निभाइये . चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है . इससे लोक तंत्र कमजोर होगा . इसलिए अपने अपने अभिभावकों को जागरूक करने में अभी से जुट जाएँ ताकि इस बार बंपर वोटिंग हो . यह बहुत दुख की बात है कि आप में से कइयों के अभिभावक वोटिंग के दिन भी घर में बैठे रह जाते हैं
उनको सब मिलकर जगाइये . डा. मानव ने जागरूकता अभियान के क्रम में “ पहले मतदान फिर जलपान , चाहे जो भी हो मजबूरी वोट देना बहुत ज़रूरी “ जैसे कई नारे लगवाए तथा छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया . उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत लगातार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है,ताकि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके ।
