October 19, 2024

खबरें टी वी : सातवां बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 22‌ जुलाई से 24 जुलाई तक जहानाबाद स्पोर्ट्स कौम्पलेक्स में…… जानिए पूरी ख़बर

 

 सातवां बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 22‌ जुलाई से 24 जुलाई तक जहानाबाद स्पोर्ट्स कौम्पलेक्स में..

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : रोहित शर्मा की रिपोर्ट : साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सातवां बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 22‌जुलाई से 24 जुलाई तक जहानाबाद स्पोर्ट्स कौम्पलेक्स में आयोजित की जाएगी। आज इसके पोस्टर को साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता ने जारी किया।

इस अवसर पर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया की इस टूर्नामेंट का आयोजन साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के द्वारा साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जहानाबाद करेंगे जबकी विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी जहानाबाद होंगी।

 

 

इस कार्यक्रम में बिहार के बीस जिलों से लगभग 350 बच्चें भाग लेंगे।यह सभी बच्चें 21 जुलाई को शाम तक जहानाबाद पहुंच जायेंगे।21 जुलाई से 24 जुलाई तक इनके रहने तथा खाने की तैयारी अंतिम चरण में है। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।इस आयोजन के माध्यम से हम सभी खेल के साथ साथ हरित बिहार की भावना के तहत वृक्षारोपण भी करेंगें ताकी खेल के साथ साथ हमारा पर्यावरण भी समृद्ध हो सके।

महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया की चैंपियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय टीम में होगा। ये बच्चे बिहार टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे।चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 22 जुलाई को जिला पदाधिकारी जहानाबाद के द्वारा किया जाएगा।जबकी पुरस्कार वितरण समारोह 24 जुलाई को संध्या में आयोजित किया जाएगा।

 

 

उन्होंने कहा कि इसके लिए साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया।जिसमें संपूर्ण खेल के लिए चीफ रेफरी सासाराम के रमेश कुमार सिंह बनाए गए हैं। जबकि पटना के अरविंद किशोर, सत्येंद्र कुमार तथा भोजपुर की अन्नू कुमारी तथा अभय कुमार रेफरी बनाए गए हैं। अनुशासन समिति के चेयरमैन रवि कुमार मेहता बनाए गए हैं, जबकी कोर्ट तथा खेल मैदान व्यवस्था समिति के चेयरमैन प्रिंस कुमार बनाए गए हैं।इसी तरह पुरुष खान पान तथा आवासन के प्रभारी सूरज कुमार बनाए गए हैं जबकि महिलाओं के खान पान तथा आवासन की प्रभारी बबीता कुमारी बनाई गई हैं।

 

Other Important News