खबरें टी वी : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल व शीलभद्र की पवित्र भूमि सिलाव के श्री हिंदी पुस्तकालय में पासवान समाज की एक बैठक की…….. जानिए पूरी खबर
खबरें टी वी : 9334598481: आदित्य की रिपोर्ट: ( सिलाव) अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल व शीलभद्र की पवित्र भूमि सिलाव के श्री हिंदी पुस्तकालय में पासवान समाज की एक बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता मंजू पासवान ने की। मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि समाज को एकता व संगठित करने के लिए एक सामाजिक संगठन की जरूरत है ताकि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों में सामाजिक ,राजनैतिक चेतना , को जगाकर समाज में सामाजिक समरसता कायम कर सकें।
डॉक्टर पासवान ने कहा कि आज जितने भी सामाजिक संगठन है कहीं न कहीं किसी पार्टी के गुलाम है जिसके कारण समाज के लोग ठगा सा महसूस करते हैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठन का निर्माण हो , वह भी दलगत भावना से उठकर ,तभी हम समाज विकास की मुख्यधारा में जोड़कर सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। डॉक्टर पासवान ने बैठक में मौजूद लोगों को हर संभव सहयोग करने का वादा किया ।समाजसेवी व राजद नेता दिलीप पासवान ने कहा कि……
अगले बैठक को और बड़े पैमाने पर किया जाएगा जिसमें जिले के लगभग सभी प्रखंडों से पासवान समाज के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया जाएगा ।और नये संगठन का निर्माण कर विस्तार किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र पासवान , नौलेश पासवान, चंदन पासवान,सुरेंद्र पासवान ,अनिरुद्ध कुमार , शोभित पासवान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।