October 19, 2024

खबरें टी वी : जुआफर दलित बस्ती में हमारी पाठशाला के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर एवम अपनी हाथों द्वारा बनाये कागज का गुलजस्ता से किया स्वागत……..जानिए पूरी खबर

हमारी पाठशाला के बच्चों ने बिखेरा जलवा……

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : आदित्य कुमार की रिपोर्ट : सृजन द्वारा आयोजित सृजन प्रतिभ खोज 2022 के अंतर्गत बिहार वाटर डेवलपमेंट एसोसिएशन संस्था द्वारा संचालित जुआफर दलित बस्ती में हमारी पाठशाला के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर एवम अपनी हाथों द्वारा बनाये कागज का गुलजस्ता (बुके ) व मालाओ से नगर पंचायत सिलाव एवम राजगिर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित का भव्य स्वागत किया ।

संस्था के सुपरवाइजर श्री प्रह्लाद जी ने बताया की हम सबका सौभाग्य है कि भैया अजीत जी के द्वारा दलित समाज एवम बस्तियों में छुपे हुए प्रतिभा को उभारने एवम मंच प्रदान कर रहे जो अति सराहनीय कार्य है हम अपनी पाठशाला के बच्चों तथा संस्था की ओर से इन्हें धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करते हैं हमारी संस्था द्वारा सिलाव एवम राजगीर के चौदह दलित बस्तियों में हमारी पाठशाला केंद्र चलाये जा रहे है उन सभी केंद्रों के बच्चों को शामिल करें।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने स्वच्छता का गढ़ मंत्र देते हुवे कहा कि बिहार प्रतिभाओ का गढ़ है यहाँ का हर बच्चा बच्ची में प्रतिभा विराजमान है मौका मिले तो हर बच्चा बच्ची अभिनेता,अभिनेत्री,गायक,गायिका, संगीतकार, चित्रकार, एवम पत्रकार बन सकते है जरूरत है।

हम सभी एक प्रयास करने की । सृजन प्रतिभ खोज 2022 बिहारसरीफ, सिलाव एवम राजगीर तीन चरणों में किया जाएगा जिसमें पहला चरण 30 जुलाई 2022 बिहारसरीफ में किया जा रहा है सभी विद्यालय एवम शिक्षण संस्थान अपने विद्यालय स्तर पर चुनाव कर हमें सूचित करें। वही हमारी पाठशाला के बच्चों ने अपने अपने अंदाज में जलवा बिखेरा । हमारी पाठशाला के शिक्षक राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा होती थी कि भैया अजित हमारी पाठशाला केंद्र पर आते इच्छा पूरी हुई।हमारे बच्चों को मौका मिल रहा बहुत बहुत आभार।

 

Other Important News