October 19, 2024

खबरें टी वी : नालंदा जिले के एक प्रखंड कार्यालय में झाड़ू लगाने वाले का बेटा बना दरोगा…….जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले के एक प्रखंड कार्यालय में झाड़ू लगाने वाले का बेटा बना दरोगा….

 

खबरें टी वी : 9334598481 : बसंत की रिपोर्ट : कहते हैं अगर सच्चे लगन से कोई भी काम किया जाये तो सफलता आपके कदमों को चूमती है. ऐसी ही कहानी है नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड की एक सफाई कर्मी के पुत्र जितेंद्र कुमार की जिसने अपने संघर्ष के बदौलत वो मुकाम हासिल किया है, जो समाज के लिये प्रेरणा का काम करती है. दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल कर जितेंद्र कुमार ने न केवल अपने परिवार और माता-पिता बल्कि गिरियक प्रखंड भी गौरव बढ़ाया है. जितेंद्र कुमार की इस सफलता से जहां उनके परिजन काफी खुश हैं । वहीं आसपास के लोग समेत गिरियक प्रखंड कर्मियों भी काफी खुश हैं.

जितेंद्र का कहना है कि माता-पिता और गुरु के सहयोग से आज वो इस मुकाम तक पहुंची है. इस बात की जानकारी जब  गिरियक के बीडीओ निर्मल कुमार को हुई तो उन्होने जितेंद्र कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितेंद्र के पिता राजकुमार डोम प्रखंड कार्यालय में सफाई कर्मी का कार्य करते हैं वहीं दादा राजेंद्र राम भी प्रखंड कार्यालय में सफाई कर्मी झाड़ू कस का काम करते हैं। बीपीएससी में चयनित होकर उन्होंने अपने गांव गिरियक स्थित निचली बाजार का नाम रौशन किए है। इस सफलता के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं और उनके पिता और दादा को गौरवान्वित महसूस करवा रहे हैं।

Other Important News