खबरें टी वी : कालीबीघा गांव में नए मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया…. जानिए पूरी खबर
कालीबीघा गांव में नए मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया…
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट : गिरियक प्रखंड के काली बीघा गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया. जिसमें 121 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाल गया। कलश यात्रा में शामिल हुए मृत्युंजय कुमार ने बताया कि काली बीघा गांव में बजरंगबली के मंदिर का निर्माण किया गया है.
जिसका प्राण प्रतिष्ठा होना है मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज शनिवार को 121 कलश के साथ कलश शोभायात्रा निकाला गया है.यह शोभायात्रा में डीजे के साथ गांव क्षेत्र के महिलाएं बच्चे नवयुवक और बुजुर्ग लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
यह शोभायात्रा गिरियक पंचाने नदी तक जाएगी और वहां से नदी से कलश में जल भरकर वापस काली बीघा गांव आएगी। और उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस भव्य कलश शोभायात्रा में कार्यकर्ता अवधेश यादव, गोरे लाल यादव,कालू यादव, लखन यादव, साधु यादव आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दिखाई।