खबरें टी वी : पूरे बिहार में Mass Campaign 2.0 के तहत सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ….. जानिए पूरी खबर
Mass Campaign 2.0 के तहत सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया जायेगा (12.07.2022 तक)..
खबरें टी वी : 9334598481 : शुभम् की रिपोर्ट : ज्ञात है कि Mass Campaign 1.0 के तहत जीर्णोद्धार कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया था। नालन्दा जिले में इस अभियान के तहत कुल 1763 सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया, जो राज्य में प्रथम स्थान है।
नालन्दा – 1763
पूर्वी चम्पारण – 1007
गया – 597
बेगुसराय – 395
सिवान – 369
*प्रखंडवार जीर्णोद्धार कार्य में प्रथम पांच प्रखंड:-*
एकंगरसराय – 173
इसलामपुर – 132
सरमेरा – 128
हिलसा – 123
रहुई- 116
शेष बचे लगभग 1000 कुँओं का जीर्णोद्धार कार्य 12.07.2022 तक पूर्ण कने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।
*अंतिम पाँच प्रखंड*
अस्थावाँ – 34 %
राजगीर – 38 %
नूरसराय – 40 %
हरनौत – 40 %
चंडी – 41 %
इन पांच प्रखंडों के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल-सह-आई0टी0 सहायकों को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करें अन्यथा लापरवाही बरतने हेतु विभागीय कार्रवाई की जायेगी। साथ हीं सभी तकनीकी सहायकों को यह भी सुनिश्चित करना है कि गाद उड़ाही का कार्य जमोठ (Well Kerb) तक करा ली गयी है तथा Desilting के उपरान्त Recharged Water का disinfection के उपरान्त भुगतान ही किया जायेगा। अगर बिना Desilting, ग्रिल कवर, चबूतरा, पारापेट इत्यादि के निर्माण के भुगतान किया गया तो इसे वित्तीय अनियमितता मानकर कार्रवाई की जायेगी। साथ हीं Post Work Certificate के उपरान्त पुनः Epicollect App के माध्यम से सभी पूर्ण जीर्णोद्धार कार्य का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
• सभी तकनीकी सहायकों को निदेश दिया गया कि पूर्ण हो चुकी योजनाओं की विवरणी यथा मापीपुस्त की राशि, तीनों चरणों का Geo Tagged Photo इत्यादि की प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे। प्रविष्टि नहीं होने के कारण कु 165 योजनाओं को प्रगतिशील योजनाओं की श्रेणी में सिफ्ट कर दिया गया है, जिससे जिले का प्रदर्शन प्रभावित होता है।