• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन…

Bykhabretv-raj

Oct 11, 2025

 

 

 

 

 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के खोदागंज + 2 राजकीय उच्च विद्यालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन, नालन्दा विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज गुरविन्दर सिंह मलहोत्रा व प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव तथा तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे आलोक कुमार पाण्डेय व एसडीजेएम सह सचिव शोभना स्वेतांकी के संयुक्त आदेश पर पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार एवं हिलसा विधिक सेवा केन्द्र एवं खुदागंज थाना में प्रतिनियुक्त पीएलवी आलोक कुमार के कुशल नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया /
जिसका शीर्षक वाणिज्यिक न्यायालयों में वाणिज्यिक विवादों के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम संस्था पूर्व मध्यस्था और निपटान विषय पर पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार ने कानूनी तौर जानकारी दी /

इससे पूर्व पीएलवी आलोक कुमार ने इस विद्यालय प्रांगण में कई वर्षो बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया / जिसमें सभी स्कूली छात्रों के बीच पीएलवी परिचय सत्र के दौरान कुछ मुख्य कानूनी प्रक्रिया के क्रम में विधिक सेवा प्राधिकार के गठन व विशेषता ,
पर प्रकाश डाला गया जिसमें विधिक सेवा प्राधिकार का गठन वर्ष 1987 के अन्तर्गत की गई है लेकिन यह अधिनियम 9 नवम्बर 1995 से पूरे देश में लागू है /
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी , सुलह समझौता , मध्यस्थता , इत्यादि के साथ इसके मुख्य उद्देश्यों पर भी चर्चा कर जानकारी दी/ जिसमें बताया गया कि प्राधिकार द्वारा निः शुल्क विधिक सहायता जो कि समाज के कमजोर वर्गो जैसे निर्धन ,महिलाएँ , बच्चे, अनुसूचित जाति, जन जाति, विकलांग व्यक्ति आदि को निः शुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जाता है/
पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम 2015 भारत में वाणिज्यिक विवादों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है/
इस अधिनियम में 2018 के संशोधन ने एक महत्वपूर्ण बदलाव किया जिसमें कुछ शर्तो के तहत मुकदमा दायर करने से पहले संस्था पूर्व मध्यस्था और निपटान को अनिवार्य कर दिया गया है / जो नालन्दा जिला के बिहार शरीफ न्यायालय में इसके लिए व्यवस्था किया गया है /
यह विवादों को अदालत के बाहर सुलझाने में मदद करता है जिसमें अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम होता है /
इस प्रणालियों से न केवल न्यायालयों का बोझ कम होता है , बल्कि समाज में शांति और आपसी विश्वास भी बढ़ता है/
वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम 2015 के तहत
संस्था पूर्व मध्यस्थता का प्रावधान व्यावसायिक विवादों को सुलझाने के लिए एक प्रभावी और कुशल तंत्र है/
यह व्यवसायों को मुकदमेबाजी के लम्बे और महंगे रास्ते पर जाने से पहले एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करता है /
सभी व्यावसायिक संस्थानों को इस कानूनी प्रावधान के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि वे अपने विवादों को अधिक प्रभावी ढंग से हल कर सके /
इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों में कानूनी जागरूकता बढ़ी और उन्हें यह समझ आया कि मध्यस्थता न्याय का एक त्वरित सस्ता और प्रभावी माध्यम है/
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे जिसमें वास्ते प्रभारी प्रधानाध्यक सत्येन्द्र कुमार , दीपक कुमार, कौशल कुमार, धर्मेन्द्रकुमार, सुप्रिया कुमारी , संजू कुमारी , अर्चना कुमारी , पूनम कुमारी , सुशिला कुमारी , प्रीति कुमारी , धीरज कुमार , राजेश कुमार आदि लोग भी भाग लिये /