November 24, 2024

खबरें टी वी : नालंदा के रोटरी क्लब के द्वारा नए सत्र में हेल्थ कैंप के साथ वृक्षारोपण एवं डाक्टर दिवस मना कर किया गया शुरुआत….. जानिए पूरी खबर

नालंदा के रोटरी क्लब के द्वारा नए सत्र में हेल्थ कैंप के साथ वृक्षारोपण एवं डाक्टर दिवस मना कर किया गया शुरुआत…

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट : रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने नए रोटरी सत्र 22-23 का आगाज़ हेल्थ कैम्प ,वृक्षारोपण एवं डॉक्टर / CA दिवस मना कर किया रोटरी इंटरनेशनल के नए सत्र 2022-23 का शुभारंभ में 1st जुलाई 2022 को रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ कैंप का आयोजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम करके किया गया । अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अजीत कुमार सिंह एवं सचिव रोटेरियन राजा बाबू के कुशल नेतृत्व में अंबेर चिल्ड्रन पार्क में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 52 व्यक्तियों का BP, Blood Sugar, Weight and Height का जांच किया गया, एवं उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। आने वाले कुछ सालों में मधुमेह रोग भारत का मुख्य बीमारी हो सकता है। इससे बचने के लिए समय-समय पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा जांच का आयोजन निशुल्क किया जाता रहेगा।

वृक्षारोपण का कार्यक्रम पटेल कॉलेज अखाड़ा पर किया गया। इसमे 50 महोगनी के पौधे जो कि जल्द ही वृक्ष का रूप ले लेते हैं लगाया गया है, इससे पर्यावरण शुद्ध करने के साथ-साथ इमारती लकड़ी भी प्राप्त होती है । कार्यक्रम में क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया। आज डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर डॉक्टर एवं सी ए को भी अपराहन काल में सम्मानित किया जाएगा ।

Other Important News