खबरें टी वी : जन कार्यकर्ता सह पारा शिक्षक के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन….. जानिए पूरी खबर
शिक्षा से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण: डा. मानव
जन कार्यकर्ता सह पारा शिक्षक के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
खबरें टी वी : 9334598481 : अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट: स्वयंसेवी संस्था ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग (जन ) इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जन भवन गांधीनगर हिलसा नालंदा में किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में पर्यावरण , हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय को बच्चों को अच्छी समझ बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला आइकॉन डॉ आशुतोष कुमार मानव एवं संचालन रमाकांत शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है। जन के शिक्षक प्रतिदिन 3 से 4 घंटे स्वंय पढ़े और पढ़ने के बाद पाठ योजना बनाएं। पाठ योजना शिक्षकों की पूंजी होती है जब तक वह इसकी अच्छी तैयारी नहीं करेंगे बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती है। आज पूरा विश्व पर्यावरण संकट से गुजर रहा है जल जमीन जंगल को बचाना जरूरी है ।
धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है पानी की घोर संकट आने वाली है । बच्चे बचपन से अपनी भूमि , पेड़, पौधे का महत्व समझे तभी इसका संवर्धन करेंगे। दूसरी ओर बिहार के बच्चों को अच्छी रोजगार मिले सम्मान पूर्वक जीवन जी सके और अंधविश्वास से मुक्ति मिले विद्यालय में ड्रॉपआउट की कमी आवे । इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अनिवार्य है जन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रही है । पारा शिक्षक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता बिहार के शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं । डॉ आशुतोष कुमार मानव ने संस्था के कार्य को जनहित में बताया। प्रशिक्षण शिविर को डॉ आशुतोष कुमार मानव, रमाकांत शर्मा , सुषमा कुमारी, मनोज कुमार, करण राज , मुकेश कुमार , सोनी कुमारी , सुधा कुमारी ने संबोधित किया ।