October 18, 2024

खबरें टी वी : वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए थैला लेकर जाएँ बाज़ार , प्लास्टिक का करें बहिष्कार : डा. आशुतोष मानव ….जानिए पूरी खबर

वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए थैला लेकर जाएँ बाज़ार , प्लास्टिक का करें बहिष्कार : डा. आशुतोष मानव

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : अनुराग शर्मा की रिपोर्ट :  हिलसा ( नालंदा ) पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार किया जाना एक बड़ा कदम है . प्लास्टिक की जगह हम अगर कपड़े, काग़ज़ कूट , जूट आदि के बने थैले इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल सहूलियत होगी बल्कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण का संरक्षण भी हो पाएगा . उक्त बातें समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को शहरवासियों को जागरुक करते हुए कही . प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कई शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि यह निर्णय व्यापक जन हित में लिया गया है . ख़ासकर युवा वर्ग को चाहिए कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अभी से सचेत हों और अपने अपने घरों में अन्य लोगों को भी पोलिथीन के ख़िलाफ़ जागरुक करें . उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि बाज़ार सामान ख़रीदने जब कभी जाएँ थैला लेकर जाएँ और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें . डा . मानव ने यह भी कहा कि सरकारी स्तर पर देश भर में क़ानून तो बन गए लेकिन यह तब तक पूरी तरह लागू नहीं होगा जब तक लोग ख़ुद पर्यावरण बचाने आगे नहीं आएँगे . इस दौरान युवाओं ने प्लास्टिक के बहिष्कार का सामूहिक संकल्प भी लिया . इस अवसर पर शिक्षाविद विकास कुमार जीवन कुमार, श्रीकांत कुमार, रौशन , रोहित कुमार, मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी, तन्नू कुमारी, मुस्कान कुमारी समेत कई छात्र युवा मौजूद थे .

Other Important News