October 18, 2024

खबरें टी वी : पी जी की पढाई नालन्दा के सभी महाविद्यालय में हुई चालु छात्र जदयू के धनंजय देव की संघर्षो की हुई जीत……..जानिए पूरी खबर

पी जी की पढाई नालन्दा के सभी महाविद्यालय में हुई चालु छात्र जदयू के संघर्षो की हुई जीत :- धनंजय देव 

खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : नालंदा जिला के 5 सरकारी महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई हुई शुरू, इसी सत्र में नामांकन करने हेतु पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। छात्र जदयू नालंदा के द्वारा पीजी की पढ़ाई सभी सरकारी महाविद्यालय मे चालू कराने को लेकर लगातार मांग की जा रही थी तथा लगातार संघर्ष के माध्यम से पहल की जा रही थी नालंदा जिला के एकमात्र नालंदा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चल रही थी यहां के छात्र छात्राओं को पीजी की पढ़ाई के लिए पटना का रुख करना पड़ता था। जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने कहा कि नालंदा जिला के एस यू कॉलेज में चार विषयों की पढ़ाई (गणित अर्थशास्त्र भूगोल राजनीति शास्त्र) एसपीएम कॉलेज में पांच विषयों( रसायन विज्ञान गणित वनस्पति शास्त्र अर्थशास्त्र भूगोल) नालंदा कॉलेज में दो विषयों (गणित और इतिहास) नालंदा महिला कॉलेज में एक विषय मनोविज्ञान किसान कॉलेज में पांच विषयों( भूगोल मनोविज्ञान भौतिकी जंतु विज्ञान अकाउंटेंसी ग्रुप) अल्लामा इकबाल कॉलेज में छह विषयों में( जंतु विज्ञान उर्दू समाजशास्त्र गृह विज्ञान इतिहास अकाउंट्स ग्रुप) सभी विषयों में तत्काल सीटों की संख्या 30 निर्धारित की गई है।

एसपीएम कॉलेज तथा एस यू कॉलेज हिलसा में बीकॉम की भी पढ़ाई 60 सीटों के साथ चालू की गई। पीजी की पढ़ाई चालू करने को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों के प्रति जनता दल यूनाइटेड आभार प्रकट करता है पटना के बाद नालंदा शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र रहा है आसपास के 5 जिलों से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं इस अवसर पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार,  विधायक हरिनारायण सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी शरण, कौशल किशोर, विधान पार्षद नीरज कुमार, रीना यादव, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके सिंह सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के प्रति आभार प्रकट करता हूं। तथा धन्यवाद देता हूं। हमारे सरकार की ही पहल की ही देन है आज नालंदा जिला के सभी सरकारी महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ की गई सीटों के बढ़ोतरी के लिए तथा विषयों के बढ़ोतरी के लिए छात्र जदयू आगे भी विश्वविद्यालय को अवगत कराने का काम करेगा। पूर्व में भी नालंदा कॉलेज में एमबीए और एमसीए की पढ़ाई चालू करने के लिए छात्र जदयू ने पहल की थी और पहल के पश्चात पढ़ाई को चालू किया गया बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में जो बिहार में काम हुआ है।

देश में कहीं नहीं है। देश में सबसे ज्यादा छात्र कल्याणकारी योजनाओं को चलाने वाला बिहार पहला राज है हर जिलों में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई कॉलेज महिला आईटीआई नर्सिंग कॉलेज अनुमंडल स्तर पर डिग्री महाविद्यालय की स्थापना कराना हमारे सरकार के बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर छात्र जदयू के नेताओं में काफी हर्ष का माहौल है छात्र जदयू अध्यक्ष सनी पटेल उपाध्यक्ष किशोर कुणाल कोषाध्यक्ष संजीत यादव महासचिव पवन शर्मा सनी शर्मा सोनू शर्मा पिंकू कुमार विकास मेहता विकास कुमार नवीन कुशवाहा पिंटू यादव राजेश कुमार ने सरकार के मुखिया के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है

Other Important News