November 24, 2024

खबरें टी वी : जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले को लेकर नीतीश कुमार जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु आभार यात्रा नालन्दा में होगी ऐतिहासिक …….. जानिए पूरी खबर

 

 

 

 

जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले को लेकर नीतीश कुमार जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु आभार यात्रा नालन्दा में होगी ऐतिहासिक :- श्रवण कुमार।

 

खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट :  बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु आभार यात्रा की तैयारी हेतु जिला जदयू नालन्दा के द्वारा हास्पिटल मोंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने की…

 

 

इस अवसर पर बैठक में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिनांक 25 जून 2022 को सभी तीन अनुमंडलों में आयोजित होगी।बिहार शरीफ अनुमंडल समय 3:00 स्थान श्रम कल्याण केंद्र से प्रारंभ होगी । राजगीर अनुमंडल में समय 10:00 बस स्टैंड से प्रारंभ होगी । हिलसा अनुमंडल में समय 12:00 बजे सूर्य मंदिर से प्रारंभ होगी।सभी प्रदेश पदाधिकारी गण जिला के पदाधिकारी गण, नगर के पदाधिकारी गण, पार्टी के प्रखंड अध्यक्षगण सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्ष गण कार्यकर्ता साथीगण जनप्रतिनिधि गण को पार्टी के निर्देशानुसार अपने अपने संबंधित अनुमंडल में मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील की ।

 

आभार यात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होकर गुजरेगा पार्टी के सभी कार्यकर्ता साथी पैदल चलकर आभार यात्रा को सफल बनाने का काम करेंगे।जातीय गणना को लेकर बिहार के लोगों में उत्साह का माहौल कायम है। जदयू पार्टी शुरू से ही जातीय गणना को लेकर मांग करती रही थी और आप जब बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने इसे कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान करते हुए 9 माह के अंदर कराने का निर्णय लिया बिहार में क्रेडिट लेने वालों की होड़ सी मच गई। पूरे बिहार की जनता सच्चाई को जानती है ।जातीय गणना कराना एक ऐतिहासिक कदम है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति बिहार की जनता आभार एवं धन्यवाद प्रकट करने को लेकर उत्साहित है 1931 के बाद बिहार में पहली बार जातीय गणना का कार्यक्रम होने जा रहा है।

 

 

 

जातीय गणना के माध्यम से समाज में हास्यें पर खड़े लोगों का समुचित विकास करने का संकल्प है इस अवसर पर बिहार शरीफ नगर जदयू अध्यक्ष नदीम जाफर उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार अरविंद कुमार राजेंद्र प्रसाद विनोद कुमार सिंह जगलाल चौधरी संजय कुशवाहा दिव्या कुमारी मुकेश सिंह प्रदुमन कुमार नारायण यादव पप्पू कुमार अमजद सिद्धकी महमूद बख्खो सूरज कुमार रजनीश कुमार मुन्ना सनी पटेल राकेश कुमार इमरान रिजवी अब्दुल हक शशिकांत टोनी आलोक कुशवाहा अमित कुमार आदि जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Other Important News