खबरें टी वी : मानव समाज सेवा सभा के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया……. जानिए पूरी खबर
विद्यालयों में जरुरी है नैतिक शिक्षा – डा. आशुतोष मानव
खबरें टी वी : 9334598481 : अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) बिहार रोड स्थित आदर्श सैनिक स्कूल के प्रांगण में मानव समाज सेवा सभा के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है, इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे।
नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को नशा सेवन नहीं करने, कम से कम पाँच पौधे हर साल लगाने , पानी बचाने समेत कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, दीप शिखा, नयनसी कुमारी , कुंदन कुमार शर्मा, पारसनाथ सिंह, पूजा कुमारी, बैजू कुमार, अजय शर्मा, जूही कुमारी, साधुशरण , शशिनाथ प्रसाद , अंजलि रमन, संजना, ख़ुशी मानसी, वैष्णवी समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए .