November 24, 2024

खबरें टी वी : सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ तथा……. जानीए पूरी खबर

योग बनाए निरोग- प्राचार्य डॉक्टर महेश

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम  के साथ शुभम की रिपोर्ट : आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने सभी कैडेटों और स्वयंसेवकों के साथ योग किया जिससे सभी कैडेटों का मनोबल बढ़ा रहा कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉक्टर तेजपाल सिंह ने किया । छात्रों को संबोधित करते हुए डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहां की 8वा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस हमारे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी कोने में मनाया जा रहा है आज योग उपचार की ऐसी पद्धति बन गई है जिससे लोग चाहे तो अच्छे से अच्छे गंभीर बीमारियों का इलाज योग से संभव है उन्होंने कहा कोरोना काल में योग हजारों हजार मरीज का सफल उपचार कर चुकी है आज भी दुनिया भर में जो लोग योग को अपनाते हैं वह हमेशा निरोग रहते हैं।

 

एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी एवं एनएसएस अफसर अखिलेश कुमार ने कैडेटों से अनुरोध किया कि हर रोज 30 मिनट योगा जरूर करें इससे आपका मन मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तनाव कम होगा शरीर स्वस्थ रहेगा योग गुरु की भूमिका में एनसीसी के सीनियर कैरेट शिवदयाल मधु कर थे इस मौके पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के छात्रों के अलावा नालंदा कॉलेजिएट हाई स्कूल एवं आदर्श उच्च विद्यालय के छात्रों ने भी हिस्सा लिया कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर प्रवीण कुमार, गयानंद कुमार, सूबेदार महेंद्र कुमार बुड्ढा, हवलदार राजकुमार, प्रकाश बसनेट, सुरेंद्र प्रसाद, पूर्व सीनियर कैडेट्स बलवीर कुमार, रवि कुमार ,नितेश पटेल, मंटू कुमार ,अमन कुमार ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया

Other Important News