नालंदा डाक मंडल ने “POSTATHON WALK EVENT” के माध्यम से दिया फिटनेस का संदेश…..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: विश्व डाक दिवस के अवसर पर नालंदा डाक मंडल द्वारा आज “POSTATHON WALK EVENT” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान डाकघर, बिहारशरीफ के सभी कर्मचारीगण एवं मंडलीय कार्यालय के कार्यालय सहायकगण ने प्रातः 07:00 बजे डाकघर परिसर में एकत्र होकर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार ने किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं भी फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन कम से कम एक घंटा टहलने की आदत डालें, ताकि “Fit Post, Fit India” का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।
इस पहल का उद्देश्य नालंदा वासियों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने “Fit Post, Fit India” का नारा लगाते हुए सामूहिक रूप से फिटनेस प्रतिज्ञा भी ली।
डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक सकारात्मक माध्यम है।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण और फिटनेस के संकल्प के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधान डाकघर बिहारशरीफ, उपडाकघर नालंदा एवं उपडाकघर सिलाव में डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
