राजेश राज बने मगही मगध संघ के राजधानी पटना के संयोजक…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरे Tv: पटना, मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिंह ने संघ .का विस्तार करते हुये आज खाजेकलॉ पटना में एक बैठक कर युवा समाज सेवी राजेश राज को राजधानी पटना का संयोजक नियुक्त किया है। बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमलोगों को अपनी मातृभाषा “मगही” को कभी भी नहीं भुलना चाहिये उपरोक्त संघ अपने स्थापना काल से ही मातृभूमि “मगध”और मातृभाषा “मगही” के विकास के लिये देश के पुरानी राजधानी कोलकाता से मुहिम की शुरुआत करते हुये आज बिहार में विस्तार कर रही है इसी क्रम में नई पीढ़ी के युवा सामाजिक कार्य कर्ता राजेश राज जी को मगही भाषियों को संगठित करने के उद्देश्य से पटना का संयोजक नियुक्ति कर मै बहुत ही खुश हूँ की इनके नेतृत्व में संघ अपने उद्देश्य में जरूर सफल होगा।संघ का मानना है की नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी मात्रभाषा मागही के प्रति रुचि कम है वे लोग इस भाषा को बोलने में शरमाते है जबकि ये गलत है अपनी भाषा और संस्कृति को कभी भी नहीं भूलना चाहिए।मौके पर नव नियुक्त सयोजक राजेश राज ने कहा मै संघ के कार्यो से अवगत हूँ , राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह जी के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। आज मै संघ का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरवान्वित हूँ और जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निर्वहन करने का तन मन धन से सहयोग करुगा। इस मौके कर राजु कर्न, बिजय सिह, उज्वल राज, बिनय सिंह, रितेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
