• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: उप विकास आयुक्त नालंदा की अध्यक्षता में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

Bykhabretv-raj

Oct 8, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

उप विकास आयुक्त नालंदा की अध्यक्षता में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ,अध्यक्ष, स्वीप कोर कमेटी -सह- उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के अवसर पर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 40% से कम मतदान वाले चिन्हित 290 मतदान केंद्रों पर व्यापक रूप से आईसीडीएस/शिक्षा विभाग/जीविका दीदी मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आम जन को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी निजी एवं सरकारी महाविद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर नए वोटर्स को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे, साथ ही बच्चों द्वारा उनके माता-पिता/ पेरेंट्स को मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भी प्राप्त करेंगे ।

साइकिल रैली/ रैली/मेहंदी/ रंगोली/ मानव श्रृंखला/प्रभात फेरी, चौपाल के माध्यम से आम मतदाता को संबंधित विभाग मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग जनों की रैली निकालकर मतदाता को जागरूक करें, साथ ही चिन्हित व्योवृद्धि मतदाता को सम्मानित करें ।

एनसीसी/ स्काउट गाइड/ एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (icds), सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जीविका आदि उपस्थित थे ।