खबरें टी वी : नालंदा जिलाधिकारी ने बराह पंचायत सरकार भवन में संचालित भूमि सर्वे शिविर हरनौत-1 का किया निरीक्षण….. जानिए पूरी खबर
जिलाधिकारी ने बराह पंचायत सरकार भवन में संचालित भूमि सर्वे शिविर हरनौत-1 का किया निरीक्षण
खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : नालन्दा जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरनौत अंचल के बराह पंचायत सरकार भवन में संचालित भूमि सर्वे शिविर हरनौत-1 का निरीक्षण किया।
हरनौत-1 शिविर के माध्यम से 27 मौजों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इनमें से 24 मौजे का किस्तवार किया जा चुका है तथा शेष 3 मौजे में जारी है। किश्तवार पूर्ण मौजे में से 15 मौजे में खानापूरी की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें से 6 मौजे की खानापूरी पूरी की जा चुकी है तथा 9 में जारी है।तीन मौजे में लैंड पार्सल मैप(एलपीएम) का वितरण भी किया जा चुका है।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न मौजे का सर्वे से सबंधित अभिलेख का बारीकी से अवलोकन किया। ग्रामसभा पंजी, अंचल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए सरकारी भूमि की विवरणी आदि से सम्बंधित अभिलेख का अवलोकन किया।
भू-अर्जन के तहत अर्जित भूमि की विवरणी जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा सर्वे कार्यालय को उपलब्ध कराई जाती है।जिस भू-अर्जित भूमि की विवरणी उपलब्ध नहीं कराई गई है, एक सप्ताह के अंतर्गत उपलब्ध कराने को कहा गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा सर्वे टीम को उपलब्ध कराये जा रहे जमीन से संबंधित सभी प्रकार की सूचि का प्रत्येक पृष्ठ राजस्व कर्मचारी से हस्ताक्षरित होना चाहिए। किसी भी दस्तावेज की छायाप्रति अंचलाधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
भूमि सर्वे से संबंधित अपनी समस्या को लेकर आए हुए स्थानीय लोगों से भी जिलाधिकारी ने एक-एक कर मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना,कुछ मामलों से सम्बंधित सर्वे रिकॉर्ड मंगा कर भी देखा तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने सर्वे शिविर में सर्वे से संबंधित समस्या को लेकर आए हुए लोगों का आवेदन प्राप्त करने के लिए एक कर्मी को विशेष रुप से प्राधिकृत करने की आवश्यकता महसूस की तथा सभी सर्वे शिविरों में इस व्यवस्था को कायम करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (नोडल पदाधिकारी), अंचलाधिकारी हरनौत, शिविर प्रभारी, कानूनगो , सर्वे अमीन आदि मौजूद थे।