November 24, 2024

खबरें टी वी : अब ना चेते तो आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा :- जैन सन्त सोहम् मुनि…….. जानिए पूरी खबर

अब ना चेते तो आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा :- जैन सन्त सोहम् मुनि

 

 

खबरें टी वी : आदित्य कुमार की रिपोर्ट : नालंदा :- आज रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व धरोहर नालंदा में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजित के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय नालंदा के परिसर में इको लैब का भी उद्घाटन किया गया तथा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया मौके पर पौधा रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे बच्चियां महिलाएं रैली में भाग लिए ।

 

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जैन संत सोहम् मुनि जी महाराज ने कहा कि अगर हम धरती पर पेड़-पौधे न लगाएंगे न बचाएंगे तो आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन का सिलेंडर पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। इस अवसर पर आईपीएस अकादमी कपटिया, ए सी टी आई कंप्यूटर एजुकेशन, संत ज़ेवियर्स स्कूल मोहनपुर, एन सी सी नालन्द, गौरया विहंगम फाउंडेशन, नगर पंचायत नालंदा, व सिलाव के कर्मी विजेंद्र कुमार, उपेंद्र राजवंशी ने भाग लिया, साथ ही जैन धर्म, बौद्ध धर्म, सनातन धर्म, व्हाई समुदाय के लोग भी भाग लिए ।

 

मौके पर बच्चों एवं महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पर्यावरण से संबंधित नारे लगाए तथा चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया ।
इस अवसर पर लोक गायक भैया अजीत ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।
पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षक रमेश कुमार पान, ने कहा की ग्राम-सभा के माध्यम से सभी ग्रामों के हरा-भरा बनाया जा सकता है , नालन्दा जिला में ग्राम-सभा को सशक्त करने की जरूरत है।

 

मौके पर समाजसेवी रामाश्रय प्रसाद सिन्हा उर्फ छोटी लाल सर, सृजन के महासचिव पृथ्वीराज, दिव्यांग अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी के अरविंद कुमार, नालंदा विद्यापीठ के शिक्षक अशोक कुमार, निशा कुमारी, कृपा कुमारी, ज्योति कुमारी, राधा कुमारी, अंजली कुमारी, अन्नू कुमारी, दीपा कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, सविता कुमारी, प्रिया रानी, चांदनी कुमारी, मधु कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

Other Important News