ख़बरे टी वी – बिहार सरकर की ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण………. जानिए पूरी खबर
बिहार सरकर की ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण…
मोतनाजे में गंगाजल आपूर्ति योजना के सफल ट्रायल पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की ….
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना का नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे ग्राम में स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवादा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं नालंदा जिले में राजगीर रिजरवायर का भी स्थलीय निरीक्षण किया । इस परियोजना के तहत नवादा जिले के मोतनाज़े में नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट , डिटेंशन टैंक पंप हाउस , क्लोरीन हाउस , फिल्टर बेड , यूटिलिटी बिल्डिंग , कैरली फ्लोक्कुलेटर , केमिकल हाउस , स्लैग बेल , वाश वाटर टैंक एवं नालंदा जिले के राजगीर रिजरवायर और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , आई ० टी ० सिटी पार्ट -1 एवं राजगीर फ़िल्म सिटी का स्थलीय निरीक्षण कर गंगाजल आपूर्ति योजना के विभिन्न कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मोकामा के हाथीदह गंगा घाट से गंगाजल को अपलिफ्ट कर मोतनाज़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रायल के तौर पर फ्लो कराया गया । मुख्यमंत्री सहित सभी उपस्थित लोगों ने गंगाजल आपूर्ति योजना के सफल ट्रायल पर ताली बजाकर प्रसन्नता जाहिर की । नवादा की धरती पर मां गंगा के आगमन पर मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर नमन किया । निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोतनाज़े से ही गंगाजल की आपूर्ति राजगीर , नवादा , गया और बोधगया में जानी है । यह तो कॉमन प्लेस है । उन्होंने कहा कि नवादा शहर के पास गंगाजल को स्टोर कर प्यूरीफाई करने के बाद लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने का प्रबंध सुनिश्चित करें । गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से नवादा , राजगीर , गया एवं बोधगया के लोगों को सालो भर पेयजल आपूर्ति की जाएगी । इसके लिए बरसात के चार महीने तक गंगा नदी से वाटर अपलिफ्ट कर वर्ष के शेष आठ महीने जलापूर्ति हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर किया जाएगा । नालंदा विश्वविद्यालय हेतु 70 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है , उसमें से 10 एकड़ भूमि गंगाजल आपूर्ति योजना हेतु इस्तेमाल की जाएगी । राजगीर रिजरवायर का निरीक्षण करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रोटेक्शन के लिहाज से रिजरवायर के चारों तरफ फेसिंग ( तार का घेरा ) कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि रिजरवायर में संग्रहित जल को सुरक्षित रखने के लिए पहाड़ की तरफ से बांध रूपी चहारदीवारी अवश्य करायें ताकि जलस्तर मेनटेन रहे । उन्होंने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ मानसिकता के होते हैं इसलिए इस खास क्षेत्र में लोगों के आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी रखी जाय । संग्रहित जल की सतत् निगरानी हेतु यहां पुलिस चौकी का प्रबंध करें । इसके अलावा स्थायी रूप से लोगों को भी डिप्यूट करें ताकि कोई इंटरफेरेंस न कर सके । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगाजल स्टोरेज का एरिया जो नवादा में पड़ता है , उसकी जिम्मेवारी नवादा को सौपें और जो नालंदा में पड़ता है
उसकी जिम्मेवारी नालंदा को सौपें । सुरक्षा के मद्देनजर जल संचित क्षेत्र में बेवजह किसी भी व्यक्ति की एंट्री नही होनी चाहिए । निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोगों तक गंगाजल पहुंचे इसके लिए हम लगातार इस प्रोजेक्ट की जानकारी ले रहे हैं । जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो सबसे पहले हमने नवादा और गया की स्थिति की जानकारी ली । हमारी इच्छा शुरू से थी कि गंगाजल गया , बोधगया , नवादा और राजगीर पहुंचे । वर्ष 2019 में हमने जल – जीवन- हरियाली योजना की शुरुआत की थी । उसी समय हमने तय किया था कि गंगाजल यहां तक पहुंचाएंगे । हमने शुरू में ही बता दिया था कि गंगाजल को मोकामा से लाने में सुविधा होगी । हालांकि विभाग के लोगों ने भी अपने स्तर से कई जगहों पर जाकर इसका मुआयना किया कि कहां से गंगाजल ले जाने में सुविधा होगी और बाद में उनलोगों ने भी मोकामा का ही चयन किया । हमने दो – तीन बार पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और इसकी जानकारी ली कि किस तरह से रूट बनना चाहिए और कहां से पानी लाया जाएगा , इसके लिए पूरे एलायनमेंट को समझा । सड़क मार्ग से जो पाइपलाईन जा रही है , उसे भी देखा गया और बोधगया की भी जानकारी ली कि वहां कितना काम हुआ है । अधिकारियों ने बताया है कि वहां भी काम लगभग पूरा हो गया है । पाइपलाईन पहुंचने वाली है , अभी ट्रायल चल रहा है । असल काम बरसात के महीने में होगा । इस काम के लिए चार महीने तय किए गए हैं । मोकामा से गंगाजल नवादा के बाद अन्य तीन जगहों पर जाएगा । वहां पानी को प्यूरीफाई किया जाएगा , उसके बाद लोगों को वितरित किया जाएगा । एक – एक चीज पहले से तय है ।
हम चाह रहे हैं कि इसी साल लोगों को गंगा का पानी मिल जाए । जिस एजेंसी को पानी डिस्ट्रीब्यूट करना है , उसकी भी जानकारी हमने ली है । गया में यह काम नगर विकास के जिम्मे है और नवादा में पी 0 एच 0 ई 0 डी 0 इस काम को करेगा । लोगों को पानी की आपूर्ति में कोई कठिनाई न हो इसलिए हम यहां व्यवस्था देखने आए हैं । अभी तो ये सिंबॉलिक है । जून – जुलाई में पानी आपूर्ति का काम शुरू होगा । लोगों के सहयोग से काम संभव हो पाया है । सबने सहयोग किया , जमीन दी , उनलोगों का मैं अभिनंदन करता हूं । इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा , ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार , सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार , विधायक श्री कौशल किशोर , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार , मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा , सचिव जल संसाधन श्री संजय कुमार अग्रवाल , सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री जितेंद श्रीवास्तव , जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह , पुलिस अधीक्षक नालंदा श्री अशोक मिश्रा , पुलिस अधीक्षक नवादा श्री गौरव मंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।