November 24, 2024

ख़बरे टी वी – अब दिनांक 25 मई को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी करेंगे जनसंवाद, पूर्व में यह जनसंबाद दिनांक…….. जानिए पूरी खबर

अब दिनांक 25 मई को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी करेंगे जनसंवाद, पूर्व में यह जनसंबाद दिनांक 24 मई को ही होना था।

इसमें जिला के कोई भी व्यक्ति पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर दे सकते हैं अपना बहुमूल्य सुझाव

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर 25मई (बुधवार) को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर जनसंवाद करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:30 बजे से होगा।बताते चलें कि यह जन संवाद दिनांक 24 मई को ही होना निर्धारित था।कतिपय कारण से इसे एक दिन आगे किया गया है।
जनसंवाद में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
इसके माध्यम से जिला में पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर जिला के आमलोगों से उनका बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति शामिल होकर बाढ़ आपदा अनुग्रह अनुदान, फसल क्षति अनुदान, पशु मृत्यु अनुदान, बाढ़ राहत केंद्र आदि से संबंधित विगत वर्षों के बाढ़ आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार का लंबित भुगतान के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर अपना अन्य बहुमूल्य सुझाव भी दे सकते हैं।
जिलाधिकारी की पहल से यह प्रयास है कि संभावित बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर एक समावेशी पूर्व योजना तैयार हो ताकि आपदा की स्थिति में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।

Other Important News