November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा मण्डल के डाक अधीक्षक श्री उदय भान सिंह को डाक कर्मियों ने एक बिशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया…….. जानिए पूरी खबर

नालंदा के डाक कर्मियों ने डाक अधीक्षक नालंदा को किया सम्मानित ।

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट-  नालंदा मण्डल के डाक अधीक्षक श्री उदय भान सिंह को डाक कर्मियों ने एक बिशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। इस अबसर पर डाक अधीक्षक नालंदा के द्वारा किए गए कार्यकाल की चर्चा कि गयी । इस मौके पर डाकपाल बिहारशरीफ़ श्री अमलेश कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया । श्री कुमार ने बताया की श्री सिंह द्वारा नालंदा मण्डल मे कई ऐसे कार्य किए गए है….

 

जो डाक सेवा- जन सेवा के स्लोगन को चरितार्थ करने का काम किया है । श्री कुमार ने बताया की डाक अधीक्षक ने कोरोना काल मे कई तरह के कार्यकम चलाकर मास्क ,सूखा अनाज , सैनिटाइजर बितरित कर गरीबों एवं असहाय लोगो को राहत पहुँचने का भी कार्य किए थे। जिससे गरीबों , वृद्ध एवं खासतौर पर दिव्यंगों को बिशेष अभियान चलकर इंडियपोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से मोबाइल सेवा के आधार एनब्लेड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से उनके द्वार पर रुपयों की निकासी की सुबिधा उपलब्ध करायी।

इसके अलावा अखिल भारतीय डाक कर्मचारी के सचिब श्री मिथलेश कुमार ने बताया की श्री सिंह के उत्तम कार्यकुशलता ,निर्णायक शक्ति एवं उचित दिशा निर्देश के कारण आज नालंदा पूरे देश मे अपना अदूतीय पहचान बना चुका है। इनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दायी बिचारों के कारण हम सभी डाक कर्मियों ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य कर बिभाग को नए आयाम तक ले जाने के का काम किया है। इस मौके पर सभी डाक कर्मियों ने अपने अपने बिचारो को ब्यक्त किया एवं डाक अधीक्षक को धन्यबाद देकर सम्मानित करने का काम किया।

 

इस मौके पर पूर्व सहायक डाक अधीक्षक नालंदा श्री शंकर प्रसाद , डाक निरीक्षक पूर्वी रामजी राय , डाक निरीक्षक पश्चिमी संतोष कुमार , डाक निरीक्षक केन्द्रीय सुरेंद्र झा , लेखा पाल बिनिता कुमारी , प्रियंका रानी, पाली कुमारी अंशु रानी ,सुनीता कुमारी ,पूनम कुमारी ,अमिताभ कुमार , राजू सिंह ,संजय कुमार ,ओम प्रकाश, शैलेंद्र कुमार ,राकेश कुमार ,राकेश रंजन ,रंजन कुमार ,निरंजन कुमार ,पुरसोततम कुमार, राजीव कुमार ,अशोक कुमार ,पंकज कुमार , राजन कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

Other Important News