ख़बरे टी वी – भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की ३१ वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई……. जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आज जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की ३१ वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई, सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात उनके जीवनी एवं देश के लिए किए गए कार्यों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि हमारे दिवंगत नेता स्वर्गीय राजीव गांधी सादगी एवं गांधीवादी विचारधारा के मिसाल थे ।
उनका जीवन सदा संघर्षों में बीता वह देश के प्रधानमंत्री के पुत्र होने के बावजूद भी पायलट की नौकरी करते थे जब वे देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी सोच देश के अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब गुरबा किसान मजदूरों के साथ-साथ नौजवानों को मदद पहुंचाने की थी ,आज हमारे देश में जो पंचायती राज की व्यवस्था चल रही है यह सोच भी स्वर्गीय राजीव गांधी जी की ही देन थी उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था को बिचौलियों से मुक्त करा कर पंचायत के हाथ में पूरी शक्ति पहुंचाने का काम किया।
साथ ही आज जो हम यह संचार क्रांति एवं कंप्यूटर क्रांति देख रहे हैं यह भी उन्हीं की देन है उन्होंने देश के नौजवानों को 18 साल में मताधिकार का अधिकार दिलवाने का काम किया आज देश जिस चौराहे पर खड़ा है कहीं ना कहीं देश के नौजवानों को देश के किसानों को देश के गरीब गुरबा मजदूरों को एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को यह सोचना होगा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जो सोच थी आज उसी की सोच पर चलकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
दूसरी तरफ विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग अपने दिवंगत नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 31वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं हम सभी की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी समझा जाएगा जब उनके बताए पद चिन्हों पर हम लोग चलने का काम करेंगे सर्वप्रथम हम लोगों को पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है एवं देश में जो अभी फिरका परस्त शक्तियों का साम्राज्य कायम है उसे हटाकर देश और राज्य में सही मायने में गरीब गुरबों के प्रति सोच रखने वाली छात्रों एवं नौजवानों के प्रति सोच रखने वाली मध्यमवर्गीय परिवारों के सोच रखने वाली पार्टी यानी कांग्रेस पार्टी की सरकार को लाना है हम सबों का यह दायित्व बनता है की हम लोग रात दिन मेहनत करके अपनी पार्टी को मजबूत करें एवं पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें,
अंत में विचार संगोष्ठी में सरमेरा से आए दीपक कुमार के द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की याद में एक बहुत ही मार्मिक श्रद्धांजलि गीत गाकर विचार गोष्ठी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त किया गया, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मोहम्मद जेड इस्लाम ,अजीत कुमार, उदय शंकर कुशवाहा ,फरहत जविं, संजू पांडे ,नंदू पासवान,बच्चू प्रसाद, मोहम्मद उस्मान गनी, सौरभ कुमार, राजीव रंजन गुड्डू ,जालंधर प्रसाद, कृष्णा दास, ताराचंद मेहता, सर्वेश कुमार, शिशुपाल प्रसाद ,अनुज कुमार ,सर्वेश कुमार, शिवरानी देवी, फवाद अंसारी, राजेश रोशन, राकेश कुमार ,शिवनाथ चौधरी के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।