November 24, 2024

ख़बरे टी वी – आज ब्रिलियंट कान्वेंट, सुंदरगढ़, भैसासुर स्थित भव्य एवं विशाल सभागार में नारी सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया……. जानिए पूरी खबर

आज ब्रिलियंट कान्वेंट, सुंदरगढ़, भैसासुर स्थित भव्य एवं विशाल सभागार में नारी सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया..

कहा भी गया है कि नारी जागेगी देश भी जागेगा….

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट  – आज के नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता नालंदा जिले के सामाजिक ब्रांड अंबेसडर श्री आशुतोष कुमार मानव जी के तेज पूर्ण भाषण से शुरू हुआ , यह वर्ष भारत का नारी सशक्तिकरण वर्ष के तौर पर मना रहा है । श्री मानव ने सभागार में आए हुए सारे छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी हमारे परिवार समाज की पहली सीढ़ी है,

अगर यह सीढ़ी मजबूत हुई तो एक परिवार एक समाज एक देश सशक्त बन सकता है । आज हमारे समाज में लोग उच्च शिक्षा जरूर ग्रहण कर लेते हैं , लेकिन एक सही इंसान नहीं बन पाते हैं इसलिए इस बात पर जोर दिया गया, कि पढ़ाई के साथ – साथ हमारे समाज की कुरीतियों को खत्म करेंगे और दहेज प्रथा बाल विवाह भ्रूण हत्या तथा नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करेंगे कहा जाता है,

कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, ठीक उसी प्रकार नारी अगर चाह ले तो वह परिवार से लेकर देश और सरकार को भी बदल दे सकती है। श्री मानव सर के साथ उनके सहयोगी मित्र श्री शैलेश सिंह एवं श्री दीपक कुमार भी आए हुए थे और अपने भाषण में नारियों के सम्मान तथा उत्थान पर विशेष बल दिया विद्यालय के निदेशक श्री धनंजय सर ने भी कहा कि…

जिस प्रकार नारी किसी परिवार की पहली पहल होती है । ठीक उसी प्रकार नारी चाहे ले अपने घर से निकलकर समाज और राज्य एवं देश के लिए मिसाल बनती जा रही है। हम सभी को उनके इस काम में हाथ बटाना हैं। विद्यालय के चेयरमैन सर डॉ शशि भूषण कुमार सर ने अपने ओजपूर्ण भाषण से उपस्थित सभागार में बच्चियों को उनके नारी धर्म के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा तथा व्यवहारिक बनने पर जोर दिया ।

नारी की भूमिका आप समाज में फैले हुए कुरीतियों को हटाकर नए समाज के निर्माण पर बल दिया गया , कहा भी गया है कि नारी जागेगी देश भी जागेगा ।  अपने उपस्थित बच्चों को तथा शिक्षकों को संकल्प दिलाया कि हम सभी नारियों के सम्मान में यह संकल्प लेते हैं , कि नारी हमारे घर की जैसी जननी है उन्हें और मजबूत करना है।

ठीक उसी प्रकार समाज में फैली कुरीतियों को भी उखाड़ फेंकना है । बाद में कई बच्चियों ने इस परिचर्चा पर अपने कुछ प्रश्न रखें जिस पर मानव सर ने बच्चियों के मनोभावों को समझते हुए उत्तर का बखान किया मंच का संचालन तथा समापन विद्यालय के शिक्षक श्री रंजय सिंह ने किया तथा उपस्थित शिक्षकों में श्री किशोर कुमार पांडे, श्री नीतीश कुमार पाठक, श्री पवन कुमार, श्री विजय कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

 

Other Important News