ख़बरे टी वी – अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित वेणुवन में भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर……… जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नालंदा- महामानव भगवान बुद्ध की भूमि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित वेणुवन में भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ( विशाल बौद्ध धर्म शोभायात्रा) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हूंकार एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान के नेतृत्व में वेणुवन के मुख्य द्वार पर से निकाली गई।
मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि अनेक चातुर्मास और वर्षावास के दौरान भगवान बुद्ध के अति प्रिय तपस्थली वेणुवन रही है बुद्ध यहां अपने शिष्यों के साथ अनेकों बार वर्षावास बिताए और चातुर्मास किए थे , बुद्ध काल में यहां वास का वन हुआ करता था इसलिए बौद्ध साहित्य की पाली भाषा में वेनुवन अर्थात वास, वन यानी जंगल की संज्ञा दी गई थी। इसकी महत्ता व प्रासंगिकता को देखते हुए बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई है , भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार ने कहा कि सत्य और अहिंसा के बल पर पूरी दुनिया के लोगों को जीवन जीने की कला व शांति के मार्ग पर चलने की सीख़ देने वाले भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि नालंदा से शोभा यात्रा निकाल कर एक छोटी सी पहल की गई है आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शोभा यात्रा की रैली राजगीर से सिलाव ,नालंदा, देवीसराय चौक, हॉस्पिटल मोड , सोहसराय होते हुए मोरा पिचासा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रसादी का वितरण कर सभा की समाप्ति की गई । इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष सरजुग रविदास ,रंजीत चौधरी, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार, इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पासवान, इंजीनियर अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार पान ,मनोहर चौधरी ,शिव पासवान ,डॉक्टर सत्येंद्र भारती, रोशन कुमार आदि सैकड़ों शामिल थे।