ख़बरे टी वी – ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को शहर में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम चलाकर वैसे भावी वोटरों को जागरूक किया
बिहारशरीफ़ ( नालन्दा ) भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को शहर में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम चलाकर वैसे भावी वोटरों को जागरूक किया जिनकी उम्र आगामी एक जनवरी २०२० को १८ वर्ष पूरी होने वाली है|
सोहसराय स्थित तालाब पर मैदान में उपस्थित युवा भावी मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक मज़बूत लोकतंत्र के लिए सभी वोटरों का जागरूक होना बेहद ज़रूरी है| हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही स्वच्छ छवि की सरकार का गठन कर सकते हैं| उन्होंने कहा कि पन्द्रह जनवरी तक वैसे वोटरों को नाम जोड़ने के साथ दावा आपत्ति का अवसर मिल रहा है, जिनकी आयु १८ साल पूरी हो चुकी है या फिर उनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया हो| मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार तभी हो सकेगा जब ख़ासकर युवा वर्ग अपने अपने स्तर से पहल शुरू कर देंगे, श्री मानव ने युवाओं से कहा कि जो लोग भी नया नाम जुड़वाना चाहते हैं वे बीएलओ से शीघ्र संपर्क करके आवेदन संख्या ६ का प्रयोग करें| निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन वोटरलिस्ट में नाम दर्ज करवा सकते हैं| कार्यक्रम के दौरान शामिल लोगों ने भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी अपनी ज़िम्मेवारी तय करने का सामूहिक संकल्प लिया| मौक़े पर आकाश राज, रोहित कुमार, रवि प्रकाश, विकाश कुमार, सन्तोष कुमार, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, श्याम किशोर, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे|