October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ में एन आर सी और सी ए ए के विरोध में निकालें जुलूस रोका ट्रेन और की गई एनएच 31 पर आगजनी कर जाम

बिहार शरीफ में एन आर सी और सी ए ए के विरोध में निकालें जुलूस रोका ट्रेन और की गई एनएच 31 पर आगजनी कर जाम

पूरे भारत और सूबे के करीब करीब सभी शहरों के साथ बिहारशरीफ में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बुलाए गए बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आज सुवह सबसे पहले नांलन्दा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को बंद कराते नजर आये।  जाप के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन किया और इस बिल का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन किया । आपको बता दें, कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया था। बिहार बंद को माले, कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, हम, जन अधिकार पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन दिया ।

वही रालोसपा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक समीप एन एच 31 पर आगजनी कर घंटों नेशनल हाईवे को जाम रखा वही वामपंथियों ने शहर में जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी पेश की हालांकि पूर्व से निर्धारित इस बंदी को लेकर शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी|


पूरे भारत और सूबे के करीब करीब सभी शहरों के साथ बिहारशरीफ में भी बंदी का समान्य असर देखने को मिला |

 

Other Important News