November 22, 2024

ख़बरे टी वी – जिला स्वीप आईकॉन {निशक्त} सुदर्शन द्वारा चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन

जिला स्वीप आईकॉन {निशक्त} सुदर्शन द्वारा चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत जिला स्वीप आईकॉन {निशक्त} सुदर्शन कुमार ने गुरुवार को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, दहपर (नूरसराय) में निर्वाचन आयोग के द्वारा छात्रों व युवाओं को निर्वाचन संबंधित जानकारी देने के लिए प्लस टू स्कूलों में चुनावी पाठशाला अभियान के तहत जागरूक किया गया! चुनावी पाठशाला का आयोजन कर लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति प्रेरित किया गया|

जिसमें युवा एवं छात्र वर्ग को चुनावी प्रक्रिया एवं वोटिंग संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर उनको जागरूक किया गया| निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम को धारदार बनाने के उद्देश्य से जिला स्वीप आईकॉन {निशक्त} सुदर्शन कुमार ने युवा व छात्रों से अपील करते हुए कहा की जिनका उम्र वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए उपयुक्त है, अर्थात

18 वर्ष ऊपर वाले वे शीघ्र वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा कर देश की उन्नति के साथ ही देश के आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभाएं|

इस मौके पर राष्ट्रीय पैराएथलीट एवं कई दिव्यांग समाजसेवियों के द्वारा निर्वाचन साक्षरता अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सामान्य व निशक्त ग्रामीण व शहरी महिला, पुरुष और युवाओं से चुनावी पाठशाला को धारदार बनाने की अपील किया गया| इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजू लता, शिक्षिका दिव्या शालिनी, मेनका पटेल, पूनम, पूजा शिक्षक सुधीर कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय, दिनेश प्रसाद सिंह छात्र वर्ग में विकास कुमार, राहुल कुमार, विनय कुमार, सौरभ कुमार छात्राओं में सपना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, राखी कुमारी, सरिता, प्रिया शर्मा, सोनू जी के साथ राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक कुंदन कुमार पांडे समेत कई दिव्यांग जन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे|