October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिजली विभाग के गुप्त चेकिंग कार्रवाई पर कई गांव में कई लोगों पर लगा बिजली चोरी का जुर्माना…. जानिए पूरी खबर

बिजली विभाग के गुप्त चेकिंग कार्रवाई पर कई गांव में कई लोगों पर लगा बिजली चोरी का जुर्माना….

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – बसंत कुमार की रिपोर्ट : – बिजली विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम गिरियक थाना क्षेत्र के रानीसराय, घोषरावा व मरकट्टा में छापामारी कर बिजली चोरी के आरोप में 7 लाख 97 हजार 468 रुपये का जुर्माना किया है। इस मामले में गिरियक व पावापुरी थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में नालन्दा सहायक विद्युत अभियन्ता, पप्पू कुमार ने बताया कि उनके अलावा सहायक विद्युत अभियन्ता एसटीएफ के आकाश कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता मो नौशाद रिज़वी, कनीय सारणी पुरुष के साथ टीम गठित कर छापामारी की गई ।

जिसमें रानी सराय गांव निवासी जुगेंद्र प्रसाद के यहां 16 हजार 452 रुपये वही अवैध रूप से ईट उद्योग संचालित कर रहे घोसरवा गांव निवासी अभिषेक कुमार के यहा 6 लाख 29 हजार 868 रुपए, जबकि मरकट्ठा गांव निवासी रंजीत सिंह अवैध रूप से मीटर बायपास कर पोल्ट्रीफार्म चला रहे थे। उन पर 1 लाख 51 हजार 158 रुपया जुर्माना किया है। इस छापामारी के बाद नालन्दा सहायक विद्युत अभियन्ता पप्पू कुमार कनीय विद्युत अभियन्ता मोहम्मद नौशाद रिजवी, कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमारमानव बल संतोष कुमार एवं प्रवेश कुमार इस छापामारी अभियान में मौजूद थे।

इस मामले में उक्त सभी आरोपियों पर कुल 4 लाख विद्युत अभियन्ता पप्पू कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान लगातार किया जा रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना कर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Other Important News