• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: बिहार शरीफ विधानसभा में GST व स्वदेशी पर संवाद अभियान…

Bykhabretv-raj

Sep 29, 2025

बिहार शरीफ विधानसभा में GST व स्वदेशी पर संवाद अभियान…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: आज बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जाकर दुकानदार भाइयों से मुलाक़ात की गई। भारत सरकार द्वारा लागू GST व्यवस्था पर किए गए सुधारों और स्वदेशी को अपनाने के संकल्प पर सभी से विस्तृत चर्चा की।
दुकानदार भाइयों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लिया।

 

 

इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार (माननीय विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री), जिला अध्यक्ष राजेश कुमार जी, सुधीर कुमार (उपाध्यक्ष भाजपा) सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

सभी व्यापारी भाइयों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना आशीर्वाद एवं वोट देने का आग्रह किया गया ताकि विकास की यह गाड़ी और तेज़ी से आगे बढ़े।