दूर्गापूजा 2025 के अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र मे नालन्दा पुलिस की व्यवस्था….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: दूर्गापूजा 2025 के अवसर पर शहरी क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालूओं के लिये व्यापक व्यवस्था की गयी है. जिसमे पुलिस प्रतिनियुक्ति के अलावे शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य प्रवेश सडको पर पार्किंग की व्यवस्था एवं शहरी क्षेत्र में मुख्य चौक चौराहो पर प्रशासनिक केन्द्र सह नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था है, जिसका उद्येश्य आमजनो को सहुलियत पहुँचाना, भीड नियंत्रण करना तथा बच्चो को गुम होने/खो जाने से बचाना एवं खो जाने की स्थिति में अभिभावकों से पुनः मिलाना इत्यादि मुख्य है।
उक्त के आलोक में बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालूओ एवं आने वाले सभी लोगो से अनुरोध है कि वाहन हेतु निर्धारित पार्किंग जो शुल्क सहित है, में वाहन लगाकर शहरी क्षेत्र में पैदल भ्रमण करे ताकि किसी को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो।
ऐसे सभी जन/श्रद्धालु जो साथ में बच्चों को ला रहे है तो उनके पॉकेट में एक कागज में पूरा नाम पता एवं सम्पर्क मोबाईल नं० लिखकर रख दे ताकि किसी भी स्थिति में गुम होने पर अभिभावक तक पहुँचाने में आसानी हो। किसी व्यक्ति को कोई खोया बच्चा मिलने पर नजदीकी पूजा समिति को या निकटवर्ती प्रशासनिक केन्द्र को निश्चित रूप से अवगत कर हस्तगत् करा देगे ताकि उसे उसके अभिभावक तक पहुंचाया जा सके। अभिभावको से यह भी अनुरोध है कि पूरे मेले में बच्चो का हाथ पकड़कर घुमायें।
शहरी क्षेत्र में प्रवेश के उपरांत यदि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी किस प्रकार की समस्या हो या रास्ता नही पता चले तो प्रशासनिक केन्द्र में या प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पुलिसकर्मी से सहयोग ले।
सभी आगन्तुको से यह भी अनुरोध है कि बिहाशरीफ शहरी क्षेत्र के कुछ ईलाको में सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तथा दशमी को काफी भीड़ भाड होती है। उन ईलाको आप धीरे धीरे बढ़ते रहे ताकि सभी श्रद्धालूओ को आने एवं दर्शन का रास्ता मिल सके तथा ऐसी जगहो पर पुलिस बल एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के आने जाने के लिये एवं गश्ती के लिये जगह देते चले।
किसी भी परिस्थिति में कोई गलत / संदिग्ध कार्य ना करे, ना करने का प्रयास करे क्योकि पूरा शहरी क्षेत्र की निगरानी सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से करने की व्यवस्था है। किसी भी प्रकार की गलत/संदिग्ध कार्य पाये जाने पर विधि सम्मत् कानूनी कार्यवाही के भागी बनेगे।
