ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ में यातायात पुलिस की मनमानी के खिलाफ यातायात उपाधीक्षक एवं यातायात थाना प्रभारी का पुतला दहन का कार्यक्रम…… जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट- बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू के द्वारा बिहार शरीफ में यातायात पुलिस की मनमानी के खिलाफ यातायात उपाधीक्षक एवं यातायात थाना प्रभारी का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन इसी वक़्त बिहार के थाना प्रभारी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की अब इस तरह का ग़लत जुर्माना नहीं लिया जाएगा एवं अगर भविष्य में ऐसा होता है तो आप बिहारशरीफ के लोग बिहार थाने में फोन से सूचित करें तब उनकी बातों से संतुष्ट होकर नगर अध्यक्ष ने पुतला तो नहीं जलाया लेकिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू ने बताया कि बिहारशरीफ शहर के अंदर जानबूझकर दो पहिया वाहन एवं ई रिक्शा वालों पर यातायात पुलिस जबरदस्ती डंडे का भय दिखाकर पैसा वसूलने में लगी है।
उन्होंने कहा की यातायात पुलिस जहां भी मर्जी होती है वहां से ई रिक्शा वाले को जबरदस्ती उठाकर यातायात थाना ले जाकर अपने बिचौलियों के द्वारा ज्यादा जुर्माना का भय दिखाकर 1000 से 2000 लेकर गाड़ी को छोड़ा जाता है ठीक उसी तरह कहीं पर भी वाहन चेकिंग के नाम पर दोपहिया वाहन वाले को रोककर कागजात एवं हेलमेट के नाम पर अधिक जुर्माना का भय दिखाकर 200/500रू लेकर उसे छोड़ दिया जाता है जिससे बिहार शरीफ की पूरी जनता त्रस्त है एवं इनकी कारगुजारियों से सरकारी राजस्व को भी रोजाना लाखों की क्षति होती है दूसरी तरफ यातायात पुलिस के द्वारा धड़ल्ले से नो एंट्री के समय भी बालू से लदे बिना नंबर के ट्रैक्टरों को मंथली पैसा बांधकर खुलेआम सड़क पर चलने का अवसर प्रदान करती है ।
इस तरह की मनमानी को कांग्रेस पार्टी यहां नहीं चलने देगी हम लोग इसका विरोध एवं प्रतिकार करते रहेंगे उन्होंने नालंदा के आरक्षी अधीक्षक से मांग करते हुए कहा की बिहार शरीफ के यातायात थाना प्रभारी को अविलंब मुअत्तल किया जाए नहीं तो यह आंदोलन आगे चलकर उग्र रूप ले लेगी बिहार शरीफ में हजारों दोपहिया वाहन चालक एवं सैकड़ों ई रिक्शा चालक यातायात थाना के थाना प्रभारी एवं यातायात उपाधीक्षक से परेशान हैं दोपहिया वाहनों का चालक का भी कहना है की वाहन चेकिंग के बहाने उनसे मनमानी तरीके से बिना रसीद के ही फाइन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है ।
नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की बिहारशरीफ में ई-रिक्शा पड़ाव के लिए भी जगह मुहैया कराया जाए साथ ही बिहार शरीफ में पार्किंग का व्यवस्था कराया जाए ताकि वाहन चालक अपने वाहन को उचित स्थान पर लगा सकें उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि जब तक यातायात थाना प्रभारी को मुअत्तल नहीं किया जाता है तब तक महानगर कांग्रेस पुतला दहन का कार्यक्रम दोबारा रखेगी साथ ही इस आशय की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल को भी दिया जाएगा की किस तरह से नालंदा जिले में यातायात पुलिस के द्वारा गरीब ई रिक्शा चालकों का दोहन एवं शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की इस भरी दोपहरी गर्मी में बेचारे ई रिक्शा चालक कड़ी मेहनत करके अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए 200 से ₹500 तक कमाते हैं उसे भी बिहार शरीफ की यातायात पुलिस जबरदस्ती उनके जेब से पैसा निकालने का काम करती है अगर यातायात थाना प्रभारी को मुअत्तल नहीं किया गया तो जनता का साथ लेकर पूरे शहर का चक्का जाम किया जाएगा इस कार्यक्रम में महताब आलम गुड्डू के साथ सोसल मीडिया अध्यक्ष उदय कुशवाहा जिला सचिव कुणाल कुमार ताँती एवं सैकड़ों की संख्या में महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चालक एवं दोपहिया चालक मौजूद थे।