November 24, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी एवम manos unidad के संयुक्त तत्वावधान में……… जानिए पूरी खबर

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी एवम manos unidad के संयुक्त तत्वावधान में समेकित ग्राम विकास परियोजना के तहत सरकारी, गैर सरकारी संस्था, अन्य संस्थाओं एवम स्वंय सहायता समूह के महिला के साथ प्रखंड स्तरीय सम्मिलित बैठक नालन्दा के विद्यापीठ विद्यालय में किया गया । एक दिवसीय सम्मिलित बैठक का विधिवत उदघाटन नगर परिषद राजगीर एवम नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव के अस्पताल प्रबंधक श्री विपिन कुमार एवम पूर्व मुखिया श्री पप्पू कुमार संयुक्त रूप से किया वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव के अस्पताल प्रबंधक श्री विपिन कुमार महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जो देते जच्चा बच्चा के रख रखाव,गर्भावस्था के दौरान चार टिका ,दो बच्चों के अंतर रखने के लिए कई साधन इस्तेमाल करने के लिए उपाय बताया साथ ही सरकारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताया।

 

 

वही मौके पर उपस्थित नगर परिषद राजगीर एवम नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजित ने उपस्थित स्वंय सहायता समूह के महिलाओ को कहा आप सभी महिलाओं के ऊपर समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जहाँ पुरुष चौखट तक पहुचते है वही आप महिलाएं घर के चूल्हे तक ऐसे में घर की महिलाओं को जागरूक करना उन्हें घर से बाहर निकलना,उनके हक अधिकारो के प्रति जानकारी देना आप की जवाबदेही है कम उम्र शादी,कम उम्र में गर्भधारण , तिलक-दहेज, नशा मुक्ति जैसी समाजिक कुरीतियों एवम चुनौतियो लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा साथ ही उन्होंने स्वच्छता का गुड़ मंत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल है तो कल है,सांसे हो रही है कम चलो लगाए पेड़ हम ।

 

 

भैया अजीत ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया हम कैसे स्वच्छ रहें और अपने परिवार को कैसे स्वस्थ रखें तथा कूड़ा कहां पर फेके,नीला एवम हरा डब्बा का उपयोग तथा सिंगल यूज पौलोथिन से होने वाले हानि एवम वायु प्रदूषण, सिंगल यूज पौलोथिन का बहिष्कार करने का आग्रह किया इन सब मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ही कई मनमोहक गीतों से महिलाओं को खूब झुमाये। वही पूर्व मुखिया श्री पप्पू कुमार ने सरकारी योजनाओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया इस बैठक में संस्था की जिला समन्वयक अनु कुमारी ,सोनी कुमारी राजेश कुमार पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालबहादुर प्रसाद,समाजसेवी छोटी सर, समाजसेवी कुमार,अरविंद कुमार गीता कुमारी, राहुल कुमार ,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाये ने अपना अपना विचार रखा।

Other Important News