नालंदा जिले के सूरजपुर ग्राम में काली पूजा का हुआ भव्य आयोजन..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : सूरजपुर ग्राम में इस वर्ष काली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हम सभी ग्रामवासी माता काली के दरबार में सम्मिलित हुए तथा पाठ खोलकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गाँव की सुख-समृद्धि एवं समस्त क्षेत्रवासियों की मंगलकामना की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
➡️ वार्ड पार्षद सूरजपुर जी,
➡️ मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जी,
➡️ पूर्व मुखिया पप्पू यादव जी,
➡️ काली पूजा समिति अध्यक्ष मुना यादव जी,
साथ ही समिति के सभी सम्मानित सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी।

पूरे कार्यक्रम के दौरान जय माँ काली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान बना रहा।
यह आयोजन ग्राम की एकता, श्रद्धा और सामाजिक सहयोग का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
