October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिले के हिलसा में खुली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी, डा. मानव ने किया उद्घाटन … जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले के हिलसा में खुली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी, डा. मानव ने किया उद्घाटन …

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) शहर के कौटिल्य नगर में जाने माने शिक्षाविद अमित सक्सेना के मार्गदर्शन में शनिवार की देर शाम चाणक्य लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया गया . पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति जागृत करने में पुस्तकालय सबसे बड़ा सहायक होता है . यहाँ आकर छात्र न केवल ख़ुद की मेधा शक्ति को बढ़ा सकते हैं बल्कि सामूहिक स्वाध्याय की भावना भी विकसित कर सकते हैं . किताबें विद्यार्थियों के सामने ज्ञान तथा सम्यक् विचारों का एक भण्डार प्रस्तुत करती हैं जिसके सहारे मानव जीवन को परिष्कृत किया जा सकता है . पुस्तकालय के माध्यम से हम अपने विश्राम के
समय का सदुपयोग करना सीखते हैं . यह ज्ञान का एक ऐसा मंदिर है जहां आकर मौन – वाचन की कला विकसित होती है. डा. मानव ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय खोलने के लिए अमित सक्सेना को बधाई देते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है . इस मौक़े पर संचालक श्री सक्सेना ने बताया कि इस वाय- फ़ाय कैम्पस में सभी विद्यार्थियों के लिए उचित मार्गदर्शक के साथ साथ अलग अलग सीट की व्यवस्था की गयी है . ग़रीब छात्रों के लिए ख़ास प्रबंध भी किए गए हैं . उद्घाटन के मौक़े पर शिक्षाविद धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार चंद्रवंशी , ई. सुमन कुमार, आर कुमार रंजन , सुनील सिन्हा , प्रकाश कुमार , अजय कुमार समेत दर्जनों शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे .

Other Important News