तेलंगाना संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने नालंदा एवं राजगीर विधानसभा बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: तेलंगाना संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने नालंदा एवं राजगीर विधानसभा बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात। आज भारतीय जनता पार्टी, नालंदा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में नालंदा एवं राजगीर विधानसभा की बैठक नालंदा के होटल नालंदा सिटी के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तेलंगाना के संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर उपस्थित हुए साथ में क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज एवं जिला प्रभारी संजय कुमार मुन्ना मौजूद रहे। बैठक से पहले सबने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात के 126वें प्रसारण को सुना। बैठक में संगठनात्मक चर्चा करते हुए संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने बारी बारी से कार्यकर्ताओं से परिचय करते हुए सेवा पखवाड़ा, घर घर संपर्क एवं बूथों की संरचना की समीक्षा करते हुए बूथों पर अधिक सक्रियता, एवं चुनाव में प्रत्येक बूथों पर अधिक से अधिक वोट प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण पर हल्ला मचाने का राजद और कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है घुसपैठियों को बचाना। बिहार में आज सीमांचल की डेमोग्राफी बदल चुकी है, यह कांग्रेस और राजद वाले पूरे बिहार की डेमोग्राफी बदलकर बिहार और देश के आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालना चाहते हैं।

हमें जनता को जागरूक करना होगा, केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियों के बारे में जनता को बताते हुए लोगों को इस सच्चाई से अवगत कराएं। बिहार को विकसित बिहार, सुरक्षित बिहार, समृद्धशाली बिहार, घुसपैठिए मुक्त बिहार बनाने के लिए एन डी ए की सरकार आवश्यक है। एक एक घर जनसंपर्क करें भाजपा कार्यकर्ता। नालंदा की सातों सीटों पर एन डी ए उम्मीदवारों को भारी विजय दिलाने में जुट जाएं एन डी ए कार्यकर्ता। हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि हम फिर से बिहार में जंगलराज, अराजकता नहीं आने देंगे। हम बिहार को घुसपैठियों का ठिकाना नहीं बनने देंगे। आज बिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व तेजी से विकास कर रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, चंद्रकांता सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद पटेल, साबो देवी, डॉ आशुतोष कुमार, शिवशंकर दास, जिला मंत्री अमरेश कुमार, प्रवीण सिंह, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, आई टी सेल संयोजक अमित शान, सोनू कुमार हिंदू, रीना कुमारी ,प्रवीला देवी, चिक्कू सिंह, रामानुज सिंह, विशेश्वर प्रसाद, बब्लू सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार धुरी, विपीन झा, रजनीश कुमार, निर्मल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, नूतन देवी, अविनाश कुमार, राधेश्याम चौहान, पियुष कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार कवि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

