बिहार शरीफ प्रधान डाकघर से स्वच्छता का संदेश लेकर निकली साइकिल रैली…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज प्रातः बिहारशरीफ़ प्रधान डाकघर से एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने किया।
रैली में प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनीष आनंद, शैलेंद्र कुमार, निर्जन कुमार, मिथिलेश कुमार सहित सभी डाककर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुज़री और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिया और सभी से अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया।
डाक विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।
