मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : आज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया इनमें प्रमुख रूप से दोसुत पंचायत के बेला ग्राम में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क विभाग के तहत 202 लाख की लागत से चंडी सलेमपुर धमौली आर.सी.सी रोड से नियर बेला गांव से कमलविधा गांव सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि यह सड़क बेला ग्राम से प्रमुख सड़क से जुड़कर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इससे न केवल ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुगम आवागमन मिलेगा बल्कि व्यापार के अवसर भी खुलेंगे ।
जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा होते देखना मेरे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है। यह कार्य दोसूत पंचायत और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इसी क्रम में उन्होंने आज बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोसुत पंचायत के बंगौरिया ग्राम में देवीस्थान के निकट अवस्थित तालाब में अपने विधायक मद से ₹12 लाख 50हजार की लागत से नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक सीढ़ी घाट नहीं ,बल्कि विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प का प्रतीक है।
इसी क्रम में उन्होंने आज बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोसूत पंचायत के बेला ग्राम में अपने विधायक मद से ₹12 लाख 80 हजार से श्री विशुन चौहान के मकान से संजय चौहान मकान होते बालदेव चौहान के दुकान तक नाली निर्माण एवं पी.सी.सी ढलाई कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
मौके पर उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम होगा, किसानों को अपने कृषि उत्पाद बाज़ार तक पहुँचाने में सुविधा मिलेगी, बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज तक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होंगे, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सुविधाओं तक पहुँच में भी सुधार होगा।
लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10000/- 10000/- भेजकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारम्भ किया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अभूतपूर्व कदम है, आगे स्वरोजगार करने वाली प्रत्येक महिलाओं के खाते में 02 लाख रुपए भेजी जाएगी जो महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बड़े कदम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लाए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता को फिर एन डी ए सरकार भारी बहुमत से रानी चाहिए ताकि बिहार का और भी अधिक विकास हो सके। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजनों की बड़ी उपस्थिति रही।
