ख़बरे टी वी – आगामी चुनाव को लेकर रितेश कुमार नालंदा युवा आइकंस ने जारी करते हुए बताया कि आज जो नालंदा का स्थिति है, उससे कोई झुठला नहीं सकता…….. जानिए पूरी खबर
राजद,लोजपा(रामविलास) की एमएलसी प्रत्याशी सैकड़ा अंक नालंदा मे पार नही करेगे- रितेश कुमार
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – स्थानीय प्रखंड बिहार शरीफ के गाँव मखदुमपुर मे प्रेस विज्ञप्ति रितेश कुमार नालंदा युवा आईकाँन सह समाजसेवी ने जारी करते हुए बताया कि आज जो नालंदा का स्थिति है। उससे कोई झुठला नहीं सकता है। होने वाले स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र नालंदा के चुनाव 4 अप्रैल 2020 को मतदान संपन्न होगी। जिसमें नालंदा में पांच प्रत्याशी का नाम सामने आया है। प्रथम राजद प्रत्याशी विरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव, दूसरा एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती रीना देवी उर्फ रीना यादव, तीसरा लोजपा (रामविलास)नरेश प्रसाद, चौथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद और पांचवा निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार है। आप सब को बताते चलें कि नालंदा ज्ञान की धरती रही है और यहां सब लोग अपनी समझदारी के साथ काम करते हैं। तो यहां किसी प्रत्याशी की दाल गलने वाली नहीं है । इस स्थिति में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती रीना देवी उर्फ रीना यादव की जीत सुनिश्चित है और मैं आपको बता दे की पूरे नालंदा में टोटल वोट 3746 है। जिसमें से नालंदा के जदयू समर्थित उम्मीदवार रीना देवी को 3 हजार से प्लस वोट आने की संभावना है। लेकिन इसके बावजूद भी एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार के तरफ से प्रयास जारी है कि इस चुनाव में नालंदा के लोग एकपक्षीय मतदान कर यह साबित कर दें की यहां लोग माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के विकास पुरुष और नालंदा के लाल नीतीश कुमार में विश्वास रखता है । तभी एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार रीना देवी का जीत सार्थक होगी। यह नालंदा के प्रखंड कार्यालय में हर प्रखंड कार्यालय को बुथ बनाया गया है। मतदाता 4 अप्रैल को अपने अपने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मतदान करेंगे हमें पूर्ण विश्वास है । इनके कार्यकाल में नालंदा के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।और खासकर वार्ड सदस्य को हक और अधिकार मिला है यह काबिले तारीफ की बात है कि इन्होंने विधानसभा में आवाज उठा कर हक दिलाए है और हमें विश्वास है कि नालंदा के जनप्रतिनिधियों के लिए विधानसभा में हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते रहेगे।