ख़बरे टी वी – कांग्रेस पार्टी की टीम अलावां गांव का दौरा किया जहां पर पिछले दिनों 19 मार्च यानी होली के दिन रंग गुलाल की होली के बदले खून की होली खेली गई थी…. जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट- जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया जांच टीम में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार नंदू पासवान उदय कुशवाहा फवाद अंसारी राजीव कुमार गुड्डू पिंटू कुमार कुंदन कुमार एवं मेहुल कुमार ने सम्मिलित रूप से आज परवलपुर प्रखंड के अलावां गांव का दौरा किया जहां पर पिछले दिनों 19 मार्च यानी होली के दिन रंग गुलाल की होली के बदले खून की होली खेली गई थी, जिला अध्यक्ष समेत जांच टीम के सभी सदस्यों ने मृतकों के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी , एवं कहा की भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के द्वारा आरक्षी अधीक्षक से लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ-साथ महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी के पास जांच रिपोर्ट के साथ ज्ञापन देने का काम करेगी।
वहां के ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद एवं सारी स्थिति की समीक्षा के उपरांत जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की अगर परवलपुर थाना के थानेदार एवं वहां की पुलिस सजग रहती तो इस घटना को रोका जा सकता था पूर्व में भी दबंगों के द्वारा इन लोगों के घर पर चढ़कर गाली गलौज एवं गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी सूचना पीड़ितों के द्वारा थाने को भी दी गई थी घटना के 1 दिन पूर्व यानी 18 तारीख को ही दबंगों के द्वारा मारपीट की गई थी जिसके जख्म को भी ग्रामीणों के द्वारा दिखलाया गया उस समय भी थानेदार को यह सूचना मिली थी उसके बावजूद उन्होंने रात में केस दर्ज करने से इनकार किया एवं इन लोगों को सुबह में बुलाया गया सुबह 7:00 बजे से ही गांव के कमजोर वर्ग के लोग थाने में आवेदन लेकर बैठे हुए थे।
एवं 2 घंटे इंतजार के बाद भी केस दर्ज नहीं होना और इसी बीच इनकी अनुपस्थिति में घर पर चढ़कर महिलाओं एवं बुजुर्गों की हत्या कर दी जाती है जिसकी सूचना वहां बैठे ग्रामीणों को एवं थाना को मिलने के बाद भी थानेदार के द्वारा गांव नहीं जाना बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परवलपुर थाने से पहले इस्लामपुर थाने की पुलिस एवं आरक्षी उपाधीक्षक हिलसा की उपस्थिति यह दर्शाती है कि कहीं ना कहीं थानेदार की संलिप्तता इस घटना में पूर्व नियोजित थी कुल मिलाकर इस घटना को दबंगई की ही घटना कही जा सकती है राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहां की यहां की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
सरकार के द्वारा इस तरह के घटना पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए उन्होंने कहा की ग्रामीणों की थानेदार को हटाने की मांग जायज है उन्होंने नालंदा के पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि अविलंब परवलपुर के थाना प्रभारी को वहां से मुअत्तल एवं स्थानांतरित किया जाए जिससे कि कांड के उद्भेदन में कोई परेशानी ना आए साथ ही उन्होंने इस तरह की अमानवीय घटना की कठोर निंदा करते हुए कहा की प्रशासन को घटना के पूर्व जानकारी होने के बाद भी उस पर संज्ञान नहीं लेना यह भी एक अपराध की श्रेणी में आता है अगर परवलपुर थाना सजग रहती तो इस घटना को रोका जा सकता था दूसरी तरफ जांच कमेटी के सदस्यों ने अभी भी गांव की स्थिति को भयावह बताया ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि अभी तक पांच हत्या आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
लेकिन अभी भी उस कांड में 13 अभियुक्त गिरफ्तार होने बाकी हैं जिनके द्वारा अभी भी गांव में रुक रुक कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है हालांकि आरक्षी अधीक्षक नालंदा के द्वारा अपनी देखरेख में इस कांड का अनुसंधान संतोषप्रद दिखता है घटना के कुछ समय बाद ही नामजद अभियुक्तों में से 5 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अन्य बचे हुए अभियुक्तो का जप्ती कुर्ती तामील करवाना प्रशासन की तत्परता को दिखाता है जांच कमेटी ने इस कांड का अनुसंधान आरक्षी उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी से कराने की मांग करते हुए कहा की अविलंब फरार चल रहे 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी चाहिए हालांकि घटनास्थल के समीप पुलिस का एक पिकेट बनाया गया है बावजूद इसके भी गांव के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि अभी भी उन लोगों को कहीं ना कहीं से धमकी का समाचार प्राप्त हो रहा है गांव में एक पक्ष के लोग पूरी तरह से दहशत में जी रहे हैं उन्हें पूरी तरह से अभी भी घटना की पुनरावृति का अंदेशा लगा हुआ है।
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा की एक ही गांव में बसने वाले लोग जब अपने से नीचे बसर करने वाले गरीबों कमजोर वर्गों की हत्या करना शुरू कर देंगे तब मानवता पूरी तरह से शर्मसार होती है उन्होंने गांव के लोगों से आग्रह किया की आपस में आप लोग मिल जुल कर रहें सभी लोग एक समान नहीं होते हैं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपराध का सजा अवश्य मिलेगा लेकिन गांव में बहुत सारे अच्छे लोग भी रहते हैं उनसे आपस में सौहार्द का वातावरण बनाकर रखें उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी गांव में आपसी भाईचारे का माहौल कायम करें एवं एक दूसरे के सुख दुख के भागीदार बनें।