नालंदा को फिर मिला दो लोकल नई रेलगाड़ी की सौगात: सांसद कौशलेंद्र।

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: इस्लामपुर से फतुहा एवं बिहार शरीफ से फतुहा दो नई रेलगाड़ी जल्द पटरी पर दौड़ेंगी। इसी महीने संसद कौशलेंद्र कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर नालंदा में करीब एक दर्जन नई गाड़ी की मांग की थी , जिससे लोग नालंदा में बैठकर दूसरे राज्य जा सके/ बौद्ध सर्किट तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह काफी लाभप्रद साबित होगा । नालंदा से कोलकाता, नालंदा से सूरत, नालंदा से मुंबई आदि जगहों की मांग की गई थी। साथ ही इस्लामपुर से पटना की पुरजोर मांग थी। जिससे नालंदा के लोगों को पटना आने-जाने में काफी सुविधा हो, पहले खेप में नालंदा को दो ट्रेन मिला है। जिसमें एक इस्लामपुर से और दूसरा बिहार शरीफ से.. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही और सभी ट्रेन नालंदा को मिलेगी. जिससे व्यवसाईयों, नौजवानों, छात्रों को दूसरे प्रदेश आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो, साथ ही साथ पर्यटक के दृष्टिकोण से भी बौद्ध सर्किट से जुड़े होने के कारण दूसरे प्रदेश के लोग नालंदा भ्रमण करने आएंगे .. वही दो ट्रेन मिलने से नालंदा के जनता में खुशी देखी जा रही है।
