• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम…

Bykhabretv-raj

Sep 25, 2025

 

 

 

 

 

मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम। लंबे समय से प्रतीक्षारत लोगों को दिया बड़ा उपहार,लोगों ने अपने विधायक मंत्री का किया जोरदार स्वागत अभिनन्दन। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा शेरपुर पंचायत के शेरपुर ग्राम में जनता की आशा और विश्वास को आज पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने पूरा करते हुए 470 लाख की लागत पुल का शिलान्यास किया। शेरपुर की जनता लंबे समय से इस पुल की मांग की जा रही थी जिसे आज मंत्री डॉ सुनील कुमार ने पुरा किया। मौके पर लोगों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखी गई, ग्रामवासियों ने अपने विधायक मंत्री डॉ सुनील कुमार का भव्य स्वागत अभिनंदन करते हुए जय जयकार किया।

जनसेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तरनामा पंचायत के बसानपुर ग्राम में वार्ड नं०-13 में अवस्थित तालाब में अपने विधायक मद से ₹7 लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक सीढ़ी घाट नहीं ,बल्कि विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प का प्रतीक है।
यह सीढ़ी घाट छठ महापर्व के अवसर पर महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ,एक ठोस कदम है।
इसी क्रम में रहूई प्रखंड के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में उत्तरनामा पंचायत के सुलेमानपुर ग्राम में अपने विधायक मद से ₹12 लाख 50 हजार लागत से श्री कान्धा कुमार के मकान से महेंद्र रविदास के मकान होते दादर नदी तक नाला एवं पी.सी.सी ढलाई कार्य का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि ये सड़के केवल संपर्क व्यवस्था को मज़बूत नहीं करेगा, बल्कि क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार और सर्वांगीण विकास के असीमित अवसरों के नए द्वार खोलेगा।
हमारा संकल्प है कि बिहारशरीफ विधानसभा का हर गांव–टोला मुख्य सड़कों से जोड़े जाएं, ताकि क्षेत्र का तेज़ गति से विकास के पथ पर अग्रसर ह़ो।
लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचारों को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीबों असहायों जो आजादी के बाद विकास कार्य से कोसों दूर थे, ऐसे करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए पी एम मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाल कर अभूतपूर्व कार्य किया है। गरीब कल्याण अन्न योजना, जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना उज्जवला योजना जैसे सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश के गरीबों असहायों के जीवन स्तर में काफी बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है। पी एम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिहार का कायाकल्प करते हुए विकास की गंगा बहाई है जो आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जनार्दन के भरपूर आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगा। निश्चित रूप से बिहार में एक बार फिर एन डी ए सरकार बनने जा रही है। बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के वासियों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपने बेटे , अपने भाई डॉ सुनील कुमार को फिर से आशीर्वाद देकर जीताकर भेजिए, आपकी समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इन अवसरों पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार जी, 20 सूत्री अध्यक्ष बिट्टू कुमार जी, मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार जी महामंत्री अखिलेश जी के साथ साथ स्थानीय Nda कार्यकर्ताओं एवं लोगों की बड़ी उपस्थिति रही।